नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर खुल गया है. यह भारत में इसका पांचवां स्टोर और इस साल का तीसरा बड़ा लॉन्च है. लल्लनटॉप की इस ग्राउंड रिपोर्ट में, हम आपको पहले दिन की हलचल, उत्सुकता और मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं. कई लोग नया iphone 17 खरीदने की उम्मीद से आए थे, कुछ ने नोएडा स्टोर की तुलना एप्पल साकेत स्टोर से की, जबकि कुछ लोग सिर्फ इसलिए आए क्योंकि उनके पास खाली समय था. हमने एप्पल द्वारा यहां दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. देखिए ये दिलचस्प रिपोर्ट.
नोएडा में भी अब एप्पल स्टोर, iphone 17 के price से लोग खुश, संतुष्ट या नाराज़?
नोएडा में एप्पल का पांचवां स्टोर खुला और इसी के साथ ये इस साल का तीसरा बड़ा लॉन्च रहा. लल्लनटॉप की इस ग्राउंड रिपोर्ट में, हम आपको पहले दिन की हलचल, उत्सुकता और मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)



