The Lallantop
Logo

खर्चा-पानी: 8वें वेतन आयोग में कितनी सैलरी बढ़ेगी?

1947 के बाद से टोटल 7 पे कमिशन गठित हुए हैं. पहला वेतन आयोग 1947 में बना था. जिसने मिनिमम सैलरी 55 रुपये तय की गई थी. और आखिरी वेतन आयोग का गठन 1 जनवरी 2014 को हुआ था. और 1 जनवरी 2016 को लागू किया गया था. इसमें मिनिमम सैलरी 18,000 रुपये तय की गई थी.

आज के KharchaPani में शो में जानेंगे. वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों की SalaryIncrement कैसे कैलकुलेट करता है? 8वें वेतन आयोग के अंतर्गत कौन-कौन शामिल होंगे? 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट कब पब्लिश होगी? 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, पेंशन? देखिए पूरा एपिसोड