केरल में एक IAS अधिकारी के मोबाइल नंबर से बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप से विवाद शुरू हो गया है. IAS अधिकारी के नंबर से दो वॉट्सऐप ग्रुप बने थे. एक मुस्लिम अफसरों के लिए था. दूसरा हिंदू अफसरों के लिए. इसको लेकर विवाद बढ़ा, तो उन्होंने वॉट्सऐप हैक होनी बात कही है. इन ग्रुपों में कई IAS अधिकारियों को भी जोड़ा गया. कहा गया कि अधिकारियों के बीच सीनियर और जूनियर कैटेगरी के ग्रुप तो बनते हैं. लेकिन उच्च अधिकारी इस तरह के धार्मिक ग्रुप नहीं बना सकते. ये धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है. बवाल बढ़ने के बाद ग्रुप बनने के अगले ही दिन इन्हें डिलीट भी कर दिया गया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
'हिंदू' और 'मुस्लिम' WhatsApp ग्रुप को लेकर घिरे केरल के IAS ऑफिसर, बोले हैक हो गया था
गोपालकृष्णन ने बताया कि उन्हें इन वॉट्सऐप ग्रुपों के बारे में उनके एक नौकरशाह मित्र ने बताया. और उनकी जानकारी के बिना उनके कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल कई लोगों को उन ग्रुप्स में जोड़ा गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement