The Lallantop
Logo

बस कंडक्टर की पिटाई से Karnataka-Maharashtra में क्यों मचा बवाल? दोनों राज्यों के बीच बसें बंद

Belagavi जिले में KSRTC के कन्नड़ बस कंडक्टर को मराठी न बोलने पर यात्रियों ने पीट दिया. इसके बाद Karnataka और Maharashtra के बीच बस सर्विस बंद करनी पड़ गई.

Advertisement

Karnataka के बेलगावी (Belagavi) जिले में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) के बस कंडक्टर को पीट दिया. टिकट को लेकर हुए विवाद में यात्रियों ने बस कंडक्टर से मराठी में बात करने के लिए कहा. जब बस कंडक्टर ने कहा कि उसे मराठी नहीं आती, तो कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी गई. बेलगावी में अच्छी-खासी मराठी आबादी रहती है. यह इलाका महाराष्ट्र से सटा हुआ है. बवाल बढ़ा तो कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बसें बंद करनी पड़ गईं. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement