आए दिन पुलिस के कार्यवाही में देरी की बात सामने आती है लेकिन राजस्थान से आई इस खबर पुलिस की इस इमेज के ठीक विपरीत है. 23 नवंबर के दिन जयपुर के बगरू के रहने वाले एक शख्स ने अजमेर रोड स्थित एक होटल में कमरा बुक किया था. जहां वो ठहरा हुआ था. यहीं से वो अपने फेसबुक पर लाइव (Facebook Live) आया. जिसमें वो अपनी परेशानी के बारे बताता है. काफी देर तक उसने इस लाइव में लोगों से बात भी की. इस दौरान लोगों को शक हुआ कि युवक आत्महत्या का प्रयास (Suicide Attempt) करने जा रहा. इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन (Jaipur Police) लिया, पुलिस ने युवक की लोकेशन का पता कैसे लगाया? जानिए पूरी कार्यवाही के बारे में देखिए पूरा वीडियो.
फेसबुक लाइव में आत्महत्या की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने ये किया
राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू में पुलिस (Jaipur Police)की मुस्तैदी ने एक शख्स की जान बचा ली. यहां एक शख्स फेसबुक अकाउंट से एक लाइव स्ट्रीमिंग भी कर आत्महत्या का प्रयास (Attempting Suicide) करने जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते ही बचा लिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement