The Lallantop

महिला कॉन्स्टेबल ने 'बैड टच' पर सुभासपा कार्यकर्ता को जड़े थप्पड़, पता चला कुछ हुआ ही नहीं था

UP Female Cop Thrashed SBSP Worker Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकंड के अंदर महिला कॉन्स्टेबल पीला गमछा पहने एक व्यक्ति को कई थप्पड़ जड़ देती हैं. इस दौरान वो कहती हैं- ‘कइसे हाथ लगाया रे, कइसे हाथ लगाया…’

Advertisement
post-main-image
महिला कॉन्स्टेबल ने ओपी राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता को पीटा. (फोटो- सोशल मीडिया)
author-image
विनय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख हैं, ओमप्रकाश राजभर. गाजीपुर में उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एक कथित आपत्तिजनक बयान की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने एक महिला कॉन्स्टेबल को ‘गलत तरीके से छुआ’. ऐसे में महिला कॉन्स्टेबल ने उस कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकंड के अंदर महिला कॉन्स्टेबल पीला गमछा पहने एक व्यक्ति को कई थप्पड़ जड़ देती हैं. इस दौरान वो कहती हैं- ‘कइसे हाथ लगाया रे, कइसे हाथ लगाया…’ हालांकि, इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी कर रही हैं. इसलिए हम आपको वीडियो म्यूट करते दिखा रहे हैं.

आजतक के इनपुट के मुताबिक, घटना बुधवार, 17 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे की है. SBSP के गाजीपुर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर अपने कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे. मकसद, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के एक ‘आपत्तिजनक बयान’ के खिलाफ शिकायत करना.

Advertisement

लेकिन एसपी डॉ इरज राजा ऑफिस में नहीं थे. ऐसे में शिकायती लेटर गाजीपुर (सिटी) सर्कल ऑफिसर (CO) शेखर सेंगर ने लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पीले गमछे पहने एसपी ऑफिस में मौजूद थे. तभी कथित तौर पर SBSP के कार्यकर्ता ने महिला कॉन्स्टेबल को बैच टच कर दिया. जिसके बाद ये घटना घटी.

ये भी पढ़ें- डिनर पार्टी में ट्रंप के अधिकारी आपस में भिड़े, मारपीट तक पहुंच गई नौबत

बाद में गाजीपुर पुलिस ने घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया. इसमें गाजीपुर (सिटी) CO शेखर सेंगर और SBSP के गाजीपुर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर का बयान था. दोनों का कहना है कि गलतफहमी की वजह से ये घटना हुई है.

Advertisement

CO शेखर सेंगर का कहना है कि घटना से जुड़े संबंधित लोगों से बात की गई है. इस दौरान पता चला कि कोई गलतफहमी हो गई थी. वहीं, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राजभर ने कहा कि ना तो उनके कार्यकर्ता की कोई गलत मानसिकता थी. न ही महिला कॉन्स्टेबल के मन में कोई दुर्भावना थी. ये सिर्फ एक गलतफहमी थी, ऐसे में SBSP पार्टी किसी कानूनी कार्रवाई की अपेक्षा नहीं करती.

वीडियो: 'तुम कांवड़ लेने मत जाना', कविता गाने वाले टीचर रजनीश गंगवार ने ओपी राजभर पर FIR की मांग क्यों कर दी?

Advertisement