14 मार्च, 2025. पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ था. लेकिन कुछ शहरों में सड़कों पर सिर्फ़ रंग ही नहीं बिखरे, पत्थरबाजी और आग की लपटें भी दिखीं. इस साल होली के साथ ही जुमा भी था. जो जश्न और इबादत का संगम है. लेकिन, राजनीति ने इसे एक संवेदनशील मुद्दा बना दिया. एक हफ़्ते तक तीखी बयानबाज़ी होती रही. तनाव बढ़ता रहा. सबसे बड़ा डर यही था कि ये जुबानी जंग सड़कों पर न उतर आए. देश के ज़्यादातर हिस्सों में जहां शांतिपूर्वक जश्न मनाया गया. वहीं चार राज्यों- पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में हिंसा भड़की. इन इलाकों में पत्थरबाज़ी, आगजनी, पुलिसकर्मियों पर हमले और यहां तक कि इंटरनेट बंद करने की घटनाएं भी हुईं. आइए विस्तार से बताते हैं कि हर राज्य में क्या हुआ?
मूर्ति तोड़ी, मस्जिद में पथराव, इंटरनेट बैन… होली और जुमा पर 4 राज्यों में हिंसा के पीछे कौन?
पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में कहीं पथराव हुआ, कहीं दुकानें जलाई गईं, तो कहीं पुलिस पर हमला भी हुआ. और कहीं इंटरनेट बंद करने तक की नौबत आ गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement