22 अप्रैल के रोज़ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया. हमले में 26 लोगों की जान चली गई. जान गंवाने वाले देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घूमने आए थे. इनमें दो विदेशी भी हैं. जान गंवाने वालों में एक नाम सैयद आदिल हुसैन शाह का भी है. वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे. उनकी दुखद मौत ने परिवार को तबाह कर दिया है. उनका परिवार आदिल की मौत के लिए न्याय मांग रहा है. उनके परिवार ने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.