मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एडिशनल SP अनु बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे एक कार ड्राइवर से कह रही हैं, ‘चाहे तुम्हारा फूफा राष्ट्रपति ही क्यों न हो, तुम्हें चालान तो मिलेगा ही.’ दरअसल, कारों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान ये कार पुलिस को दिखी, जिसमें टिंटेड खिड़कियां और मॉडिफाइड नंबर प्लेट लगी हुई थी. इन उल्लंघनों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है. पूरा मामले जानने के लिए वीडियो देखें.
नियमों का उल्लंघन और फिर धमकी भी, लड़कों को IPS ने सिखाया सबक
व्हीकल चेकिंग के दौरान कार में टिंटेड खिड़कियां और मॉडिफाइड नंबर प्लेट पाई गई थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)



.webp)





