भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने जमकर प्रोपगेंडा चलाया. पाकिस्तान ने आदमपुर सूरतगढ़ S400 डिफेंस सिस्टम नगररोटा का गोला बारूद सेंटर ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का झूठा दावा किया था. भारत ने बताया कि सच्चाई क्या है. पाकिस्तान ने मिस इनफेशन का सहारा लेते हुए आदमपुर स्थित S400 प्रणाली सूरतगढ़ व सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, देहरागिरी के तोपखाना पोजीशन तथा चंडीगढ़ के अग्रिम गोला बारूद डिब्बों को नष्ट करने के झूठे दावे सोशल मीडिया पर फैलाए. भारत इन फाल्स नैरेटिव्स को पूर्णता खारिज करता है. कई और झूठ भी फैलाए गए, जानने के लिए देखें वीडियो.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का प्रोपगेंडा, भारत ने बताई असल सच्चाई
Pakistan Spread Fake News: पाकिस्तान ने आदमपुर सूरतगढ़ S400 डिफेंस सिस्टम नगररोटा का गोला बारूद सेंटर ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का झूठा दावा किया था. भारत ने बताया कि सच्चाई क्या है. जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement