The Lallantop
Logo

किताबवाला: चीन, पाकिस्तान से खतरे और ट्रंप की रणनीति पर ध्रुव जयशंकर ने अपनी किताब में क्या बताया?

इस बार किताबवाला में हमारे मेहमान थे विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर. इस एपिसोड में उनकी किताब "Vishwa Shastra" पर बात हुई.

दोस्तों, किताबवाला में इस बार हमारे मेहमान थे ओआरएफ अमेरिका के कार्यकारी निदेशक और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे ध्रुव जयशंकर. उनकी किताब "Vishwa Shastra" पर हुई इस बातचीत में उन्होंने चीन और पाकिस्तान से निपटने के ठोस सुझाव दिए. साथ ही बताई वो 14 प्राथमिकताएं, जिन्हें पूरा करना भारत के लिए इस वक्त सबसे जरुरी है. इसके अलावा अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की किस रणनीति पर उन्होंने भारत को चेतावनी दी? साथ ही क्या उनके पिता का विदेश मंत्री होना उनके लिखे पर दबाव डालता है? सब जानना है न आपको, जान लीजिए, वीडियो साथ में है. अभी टाटा नहीं, हमको बताकर जाइएगा इंटरव्यू कैसा लगा?