सोसाइटी (श्रद्धा बिल्डिंग) में ही रहने वाले धोबले परिवार के यहां फंक्शन आयोजित था. इस वजह से उन्होंने रास्ता ब्लॉक कर रखा था. पूनम ने अंग्रेजी के 'एक्सक्यूज़ मी' का इस्तेमाल किया. यही 2 शब्द धोबले परिवार को नागवार गुजरे. उन्होंने इसे अपमान की तरह लेते हुए पूनम से कहा कि जो भी कहना हो मराठी में कहो. ये बात इतनी बढ़ गई कि धोबले परिवार हाथापाई पर उतर आया. पहले उन्होंने पूनम की दोस्त ज्योति पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने पूनम को भी नहीं छोड़ा जिन्होंने अपने 9 महीने के बच्चे को गोद में लिया हुआ था. खबर के मुताबिक इसके बाद धोबले परिवार के और भी सदस्य इस मारपीट में शामिल हो गए. पूनम के पति अंकित जब मदद के लिए आए तो उन्हें भी डंडे से मारा गया. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
मराठी की जगह Excuse Me बोलने पर पति-पत्नी को पीटा
कल्याण में रहने वाले धोबले परिवार ने फंक्शन की वजह से रास्ता रोक रखा था. जब पड़ोसी ज्योति ने उन्हें 'Excuse Me' कहा, तो विवाद शुरू हो गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)



