The Lallantop
Logo

Mahakumbh में भगदड़ पर CM Yogi की मीटिंग क्या हुआ?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक सीएम आवास पर बुलाई गई है. बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे.

Advertisement

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक सीएम आवास पर बुलाई गई है. बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे. इससे पहले खुद पीएम मोदी 3 बार सीएम योगी से फोन पर बात कर चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी फोन कर हाल जाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु जिस घाट के पास है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं. कहीं भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें. व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. बैठक की तमाम बातों के जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement