The Lallantop
Logo

ऑफिस में बुजुर्ग दंपत्ति खड़े रहे, IAS ने लिया ये एक्शन

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के आवासीय भूखंड विभाग के दफ़्तर से एक वीडियो वायरल हुआ. जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति काफी समय से खड़ा दिखता है. जिस पर CEO Lokesh M ने खुद संज्ञान लेते हुए कड़ा एक्शन लिया.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग के दफ़्तर से एक वीडियो वायरल हुआ. सोमवार, 16 दिसंबर का दिन प्राधिकरण के CEO लोकेश एम CCTV फ़ुटेज के ज़रिए सभी कामकाज पर नज़र रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने दफ्तर में एक बुजुर्ग दंपत्ति को देखा जो कि काफी समय से खड़ा था. कुछ दिनों पहले ही CEO लोकेश एम ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि कोई भी बुजुर्ग अगर दफ़्तर किसी काम से आता है तो उसे बाक़ायदा बैठाया जाए. और प्राथमिकता पर उनका काम हो. इस पर CEO लोकेश एम ने क्या एक्शन लिया जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement