अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सिर्फ एक शख्स की जान बच पाई. वह प्लेन की सीट नंबर 11A पर बैठे थे. अब थाईलैंड के एक सिंगर ने अपनी भी कुछ ऐसी ही कहानी शेयर की है. रुआंगसक लॉयचुसाक ने बताया कि साल 1998 में हुए एक प्लेन एक्सीडेंट में वह जीवित बच गए थे. जो प्लेन क्रैश हुआ था. वह उसकी सीट नंबर 11A पर बैठे थे. यह वही सीट 11A जिस पर अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जीवित बचने वाले विश्वास कुमार बैठे थे. थाई सिंगर रुआंगसक लॉयचुसाक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 27 साल पहले 11 A सीट पर बैठे इस सिंगर-एक्टर की जान कैसे बची थी?
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश की जान बची थी. वह प्लेन की सीट नंबर 11A पर बैठे थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement