The Lallantop

जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर अरेस्ट, तीन बार गया पाकिस्तान, ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन

Punjab Youtuber Arrested: आरोपी दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी में Pakistan National Day Event में शामिल हुआ था. पुलिस ने उसके पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि इनमें कई पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. इससे पहले हरियाणा की Jyoti Malhotra ​​को भी गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
post-main-image
आरोपी जसबीर (सबसे दाएं) को इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार. (फोटो- इंडिया टुडे)

जासूसी के आरोप में पुलिस ने एक और यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है (Youtuber Arrested From Punjab In Espionage Case). उसे पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उससे जुड़े एक अहम जासूसी नेटवर्क (Terror Backed Espionage Network) का भी पता चला है. पुलिस का दावा है कि आरोपी यूट्यूबर के ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान हाई कमीशन के एक पूर्व अधिकारी से भी लिंक थे. वह तीन बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी यूट्यूबर का नाम जसबीर सिंह है और रूप नगर के गांव महलान का रहने वाला है. वह “जान महल” (Jaan Mahal) नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है. उसके चैनल पर 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. ज्योति की तरह ही वह भी व्लॉग बनाता था. पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) की ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

पाकिस्तान के PIO के संपर्क में था

ज्योति मल्होत्रा के बाद जसबीर सिंह हाल के हफ्तों में गिरफ्तार होने वाले दूसरा डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है. पुलिस का दावा है कि सिंह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी (PIO) शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा से कॉन्टैक्ट में था. शाकिर भारत का ही रहने वाला है. लेकिन उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने का शक है. 

Advertisement

इतना ही नहीं उसके दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के पूर्व अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से भी संबंध थे. दानिश को कुछ दिनों पहले ही भारत ने जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था. 

यूट्यूबर का पाकिस्तान कनेक्शन 

पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि जसबीर दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी में पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था. इसमें शामिल होने के लिए उसे दानिश ने बुलाया था. कार्यक्रम के दौरान यहां उसने पाकिस्तानी सेना के कर्मियों और व्लॉगर्स से बातचीत की थी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की तरह ही जसबीर 2020, 2021 और 2024 में कुल तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. पुलिस ने उसके पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि इनमें कई पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. डिवाइस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद सिंह ने कथित तौर पर ISI से जुड़े गुर्गों के साथ कॉन्टैक्ट के सबूतों को मिटाने का प्रयास किया था. पुलिस का कहना है कि वह जासूसी-आतंक नेटवर्क में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान करने में जुट गए हैं. अब तक पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो: विराट की धीमी पारी पर लोग भड़के

Advertisement