The Lallantop

जौनपुर में पूर्व अधिकारी की हत्या कर शव रेस्तरां के सामने फेंका, वीडियो सामने आया

परिवारवालों का कहना है कि वह 31 मई से ही लापता थे. परिवार से जुड़े लोगों ने पूर्व अधिकारी की किसी से दुश्मनी से इनकार किया है. लेकिन उनका दावा है कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

Advertisement
post-main-image
तीन साल पहले रिटायर हुए थे रामकृपाल यादव. (फोटो- सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश से एक पूर्व अधिकारी की हत्या (Officer Murder In Jaunpur) का मामला सामने आया है. अधिकारी का शव सुबह 6 बजे एक रेस्तरां के सामने से मिला. मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने शव को देखा और पुलिस को बताया. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कथित फुटेज में एक महिला और युवक पूर्व अधिकारी का शव एक स्कूटी पर लादकर आते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वह शव को रेस्तरां के सामने फेंककर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला यूपी के जौनपुर का है. मृतक अधिकारी की पहचान रामकृपाल यादव (65) के रूप में हुई है. यादव खुटहन थाना के मैरवां गांव के रहने वाले थे. वह तीन साल पहले ही क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे. फिलहाल शहर की सुंदर नगर कॉलोनी में रहते थे. परिवारवालों का कहना है कि वह 31 मई से ही लापता थे.

परिवारवालों ने बताया कि रामकृपाल अपने बड़े भाई के पोते सनी के साथ मैरवा गांव से शनिवार दोपहर दो बजे चांदपुर अपने मित्र की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे. क़रीब 3 बजे वह वाजिदपुर तिराहे पहुंचे. यहां उन्होंने अपने दोस्त से मिलने जाने की बात अपने पोते से कही. उसे गाड़ी घर खड़ी करने को कहा. साथ ही कहा कि जब वह फोन करे तब लेने आना.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नशीला लड्डू खिलाकर आश्रम में किया गैंगरेप, ताइक्वांडो खिलाड़ी ने पुजारी पर लगाए आरोप

परिवारवालों के मुताबिक, शाम 6 बजे तक उनका फोन नहीं आया. इसके बाद उन्हें फोन किया तो बंद बताने लगा. पोते ने अपने चाचा मनीष को फोन करके बताया कि दादा का फोन नहीं लगने के बारे में बताया. इसके बाद मनीष ने अपने ससुर अनिल यादव को फोन किया. अनिल शाम साढ़े 6 बजे रामकृपाल के पोते के साथ बाटी-चोखा रेस्तरां पहुंचे. यहां सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू किए.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कुछ लोग देर रात क़रीब 2 बजकर 10 मिनट पर एक शव फेंकते हुए दिखते हैं. इसके बाद जब सभी लोग वहां पहुंचे तो रामकृपाल यादव का शव मिला. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. रेस्तरां के आसपास मौजूद सभी कैमरों की फुटेज ज़ब्त की गई.

Advertisement

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया,

सुबह 6 बजे हमें एक रेस्तरां के पास एक शव पड़े होने की ख़बर मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. शव पर कुछ चोट के निशान मिले हैं. लेकिन सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए हैं. इनके आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों की लिखित तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, परिवार से जुड़े लोगों ने रामकृपाल की किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है. लेकिन साथ ही दावा किया है कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है. 

वीडियो: Sharmishta Panoli गिरफ्तार, क्यों भड़के Kangana Ranaut और Pawan Kalyan?

Advertisement