राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव 2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. उन्होंने पुष्पक विमान रूपी एक हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों का रामकथा हैलीपैड पर आगवानी की. उन्होंने अयोध्या में दीपकों को 500 सालों के अंधकार पर विजय का प्रतीक बताया. दीपोतस्व में बोलते हुए सीएम योगी ने नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस पर निशाना साधा.
'उन्होंने गोली चलाई, हम दीप जला रहे हैं,' अखिलेश ने डिप्टी CM के बहाने तंज कसा तो बोले योगी
Ayodhya Deepotsav 2025 में 26 लाख 11 हजार 101 दीये प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री Yogi Adityanath भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. इससे पहले पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने सीएम योगी पर तंज कसा था.


रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोतस्व में कहा कि 500 सालों में काफी अपमान झेलना पड़ा. उन्होंने कहा, "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तंबू में विराजमान थे और अब जब दीपोत्सव का 9वां संस्करण हो रहा है, तब भगवान राम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं."
इस दौरान उन्होंने सपा का नाम लिए बिना कहा,
"ये वही लोग हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या धाम में राम मंदिरा का निर्माण ना हो, इसके लिए अपने अधिवक्ता अलग से खड़े किए थे. विरोध में खड़े किए थे. जिससे ये विरोध कर सकें. राम मंदिर के मार्ग में बाधा खड़ी कर सकें. लेकिन आज हम कह सकते हैं कि उन्होंने गोली चलाई, हम अयोध्या में दीप जला रहे हैं."
सीएम योगी ने आगे कहा,
"उन्होंने ताले लगवाए, और पूज्य संतो के आशीर्वाद से आज अयोध्या में राम भक्तों के संकल्पों का प्रतिफल है कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है.
इन्होंने अयोध्या की पहचान को मिटाया था. अयोध्या को फैजाबाद बनाया था. हम लोगों ने अयोध्या की पहचान को अयोध्या के साथ जोड़कर फिर से अयोध्या धाम बनाने के कार्य के साथ हम आपके साथ जुड़े हैं."
इससे पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दीपोत्सव के बहाने सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने यूपी सरकार का एक विज्ञापन पोस्ट किया, जिसमें केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो हैं. इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के नाम या उनकी तस्वीरें नहीं हैं.
इसी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने लिखा,
"जनता पूछ रही है कि उप्र भाजपा सरकार में ‘उप मुख्यमंत्री’ के दोनों पद समाप्त कर दिए गए हैं क्या… विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं… कहीं यहां भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गई.
अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर!"

आजतक की खबर के मुताबिक, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अयोध्या दीपोत्सव के कार्यक्रम में जाने का अपना दौरा रद्द कर दिया. हालांकि, इसे पीछे की वजह साफ नहीं है. बिहार चुनाव के सह प्रभारी बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में अपने आवास पर ही मौजूद हैं. इसी तरह ब्रजेश पाठक भी लखनऊ में अपने आवास पर हैं, लेकिन अयोध्या जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है.
वहीं, सीएम योगी ने गोली चलाने का जो बयान दिया, वो सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक ऑर्डर से जुड़ा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अक्टूबर 1990 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पुलिस को उन कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया जो विश्व हिंदू परिषद (VHP), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आह्वान पर अयोध्या में इकट्ठा हुए थे.
एक मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि गोली चलाने का फैसला 'दुखद' था, लेकिन यह देश के 'हित' में लिया गया था.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: मोदी-योगी-ED, तीन मशहूर कवियों ने पॉलिटिक्स पर सुनाई मजेदार शायरी