द रॉक बने 'द बार्बी'! बेटियों ने बनाया उन्हें WWE चैंप से फैशन क्वीन. रिंग में विरोधियों को धूल चटाने वाले WWE के दिग्गज ‘द रॉक’ का एक नया अवतार देखकर फैंस के होश उड़ गए. इस बार उन्होंने कुश्ती नहीं, बल्कि मेकअप की कला में हाथ आजमाया है. वजह? उनकी प्यारी बेटियां! सोशल मीडिया पर ड्वेन जॉनसन ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इसमें वह अपनी बेटियों के साथ 'ब्यूटी सैलून' के मेहमान बने नजर आ रहे हैं. बेटियों ने उन्हें पिंक प्रिंसेस का मेकओवर दिया. इस दौरान द रॉक पूरे फुल-ऑन मजे के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
Dwayne Johnson बेटियों से मेकअप करवाने बैठे थे, जब उठे तो 'द रॉक' बन चुका था 'द बार्बी'
The Rock Make up Video: ड्वेन जॉनसन दुनिया भर में ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उनकी बेटियां उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं.
.webp?width=360)
ड्वेन जॉनसन दुनिया भर में ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने रविवार, 19 जनवरी को इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उनकी बेटियां उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
“शुरुआत हुई मेरी दो तूफानी बेटियों, जैज़ी और टिया के इस मासूम से सवाल से — 'डैडी, बस थोड़ा सा आईशैडो लगा दें?' और मैंने बड़ी शांति से जवाब दिया — 'हां, लेकिन जल्दी करना और थोड़ा कूल बनाना, क्योंकि मुझे जिम जाना है."
द रॉक ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,
"देखो भाई, ये छोटी-छोटी शैतानियां हमेशा नहीं रहेंगी. हो सकता है बड़े होकर ये मेरे साथ टाइम बिताने की जगह अपने दोस्तों को चुन लें. लेकिन मेरे लिए ये हमेशा मेरी प्यारी बेटियां ही रहेंगी. तो इस 'प्यार भरे अत्याचार' को मैं हर दिन झेलने को तैयार हूं."
वीडियो में देखा जा सकता है कि द रॉक शांति से बैठे हुए हैं. उनकी दोनों बेटियां उन्हें ‘ब्यूटी क्वीन’ बनाने में लगी हुई हैं. लिपस्टिक से उनके गले में गुलाबी माला बनाई गई है. उनकी नाक को काले स्केच से रंगा गया है. वहीं होठों पर लिपस्टिक लगाई गई है. गालों को गुलाबी रंग में रंगा गया है. उनकी भौंहों को भी रंगा गया है. उनके कानों में इयररिंग्स पहनाई गई हैं. इसके अलावा नेल पॉलिश से उनके सिर को रंगा जा रहा है. उनके सिर पर टैटू भी चिपकाया गया है. उनकी बेटियां उन्हें 'सजाने' के बाद लिपस्टिक तोड़कर उनके सिर पर रख देती हैं. इस दौरान दोनों बेटियां काफी खुश नजर आती हैं.
वीडियो शेयर करने के बाद उनके फैंस मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं. रॉमॉस नाम के यूजर ने इसे ‘पुरुषों की प्रताड़ना’ बताते हुए लिखा, "यह एक और बलिदान है जिससे हर पुरुष को गुजरना पड़ता है."

शोरी नाम के यूजर ने मजेदार बातें बताते हुए लिखा, "मज़ा आ गया जब लिपस्टिक का पूरा हिस्सा सिर पर टूट गया!"

तानोई रीड नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने संभावना जताते हुए कॉमेंट किया, "नया सुपरहीरो बनने की पूरी तैयारी है- USO."

लिंडामाराल्यरा नाम की यूजर ने लिखा, “सबसे सुखद दौर बचपन है.”

आप का इस मजेदार वीडियो पर क्या है कहना हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
वीडियो: 'द रॉक' के करोड़ों डॉलर फेसबुक पर बांटने की सच्चाई