The Lallantop

कलेक्टर ऑफिस में ड्यूटी करने गई थी महिला पुलिसकर्मी, सुबह 6 बजे गोली की आवाज आई, फिर शव मिला

रविवार 25 मई की सुबह करीब 6 बजे, ऑफिस परिसर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वहां मौजूद दूसरी कांस्टेबल ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो अभिनया जमीन पर गिरी हुई थीं. उनकी गर्दन के बाईं ओर गोली लगी थी, उनका काफी खून बह चुका था.

post-main-image
महिला कांस्टेबल अभिनया (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
प्रमोद माधव

तमिलनाडु के नागपट्टिनम कलेक्टर ऑफिस में एक 29 साल की महिला पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. कांस्टेबल का नाम अभिनया बताया जा रहा है. वो मयिलाड़तुरै (मयिलादुथुराई) की रहने वाली थीं. अभिनया आर्म्ड रिजर्व में तैनात थीं. पुलिस घटना की जांच में लग गई है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 24 मई की रात अभिनया की कलेक्ट्रेट ऑफिस में ड्यूटी लगी थी. उनकी आर्म्ड गार्ड के तौर पर तैनाती हुई थी. साथ ही एक अन्य महिला कांस्टेबल की तैनाती भी की गई थी.

अगले दिन रविवार, 25 मई की सुबह करीब 6 बजे, ऑफिस परिसर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वहां मौजूद दूसरी कांस्टेबल ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो अभिनया जमीन पर गिरी हुई थीं. उनकी गर्दन के बाईं ओर गोली लगी थी. उनका काफी खून बह चुका था.

घटना के बाद आर्म्ड रिजर्व के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) और एक इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. अभिनया के शव को नागपट्टिनम जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया.

फिलहाल कलेक्टर ऑफिस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गोली कैसे चली इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.

हाल में महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ इसी तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी महीने में शिवगंगा जिले में एक महिला सब-इंस्पेक्टर से थाने के अंदर एक राजनीतिक दल के नेता और उसके साथियों ने कर्थित तौर पर मारपीट की थी. 

इसके अलावा चेन्नई में 25 साल की एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ रेलवे स्टेशन के पास गोल्ड चेन लूटने की घटना हुई. वहीं सितंबर 2024 में, विरुधुनगर में प्रदर्शनकारियों ने एक महिला DSP पर हमला कर उनके बाल खींचे थे.

वीडियो: वांडेट को पकड़ने गई थी पुलिस, बदमाशों के हमले से कांस्ट्टेबल की मौत