The Lallantop

Blinkit के डिलीवरी एजेंट ने महिला को गलत तरीके से छुआ, वीडियो देख गुस्सा आ जाएगा!

महिला ने इस घटना का पूरा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि डिलिवरी एजेंट जानबूझ कर महिला को गलत तरीके से छू रहा है.

Advertisement
post-main-image
महिला का आरोप है कि ब्लिंकिट के डिलीवरी एजेंट ने उसे गलत तरीक से छुआ. (फोटो- सोशल मीडिया)

एक महिला ने ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के डिलिवरी एजेंट पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि एजेंट ने पार्सल देते समय आपत्तिजनक तरीके से छुआ. डिलिवरी करने आए आरोपी ने उसे पार्सल अपने सामने रखना पड़ा. महिला ने घटना का वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि ब्लिंकिट ने शुरुआत में उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इस मामले पर कंपनी और मुंबई पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महिला ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें ब्लिंकिट की पीली वर्दी पहना एजेंट पार्सल देते और पेमेंट लेते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद, महिला को पैसे लौटाते वक्त वो महिला की छाती को छूता है. इसके बाद वह महिला जल्दी से पैकेज अपने सामने रख लेती हैं ताकी डिलिवरी एजेंट दोबारा ऐसा ना कर पाए. महिला ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लिखा,

ब्लिंकिट से ऑर्डर करते समय आज मेरे साथ यही हुआ. डिलीवरी करने वाले ने दोबारा मेरा पता पूछा और फिर मुझे गलत तरीके से छुआ. ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

Advertisement

महिला ने ब्लिंकिट से सख्त कार्रवाई करने की अपील की. महिला ने आगे दावा किया कि ब्लिंकिट ने डिलीवरी एजेंसी के खिलाफ तभी कार्रवाई की, जब उसने घटना का सबूत पेश किया.

महिला के मुताबिक, ब्लिंकिट ने शुरुआत में उसकी मौखिक शिकायत को खारिज कर दिया और उसे (एजेंट) सिर्फ चेतावनी और सेंसेटिव ट्रेनिंग प्रशिक्षण देने का विकल्प चुना था. हालांकि, वीडियो सबूत पेश करने के बाद, कंपनी ने एजेंट का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और उसे अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है.

महिला ने बताया कि उसने FIR दर्ज नहीं कराई. क्योंकि उसे डर था कि मामला उसके परिवार तक पहुंच जाएगा और उसे और अधिक परेशानी होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय ने कई बार डोरबेल बजाई, शख्स को आया गुस्सा, फिर…

मामले पर ब्लिंकिट की तरफ से भी जवाब आया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर लिखा,

नमस्ते, फोन पर आपके समय के लिए हम आभारी हैं. हमें इस घटना के लिए सचमुच खेद है. हम समझते हैं कि ये कितना परेशान करने वाला होगा. कृपया आश्वस्त रहें कि चर्चा के अनुसार जरूरी कार्रवाई की गई है. किसी भी अन्य प्रश्न या मदद के लिए बेझिझक हमें मैसेज करें.

blinkit
ब्लिंकिट का जवाब.

वहीं, मुंबई पुलिस ने भी महिला के पोस्ट पर जवाब दिया, ‘हम तक भी ये मामला पहुंच चुका है. कृपया डीएम में अपनी संपर्क जानकारी साझा करें.’

mumbai police
मुंबई पुलिस की प्रतिक्रिया.

इस घटना को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गुस्सा जताया है. उन्होंने डिलीवरी एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो: डिलीवरी बॉय को रोककर नॉन-वेज डिलीवर करने पर धमकाया, बजरंग दल के सदस्य पर ये एक्शन

Advertisement