पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने महिलाओं के लिए ड्रेस संबंधी नियम (Police Uniform) में ढील दी है. महिलाओं को प्रेग्नेंसी (Pregnancy) और पोस्टपार्टम पीरियड के दौरान खाकी शर्ट और ट्राउजर के बदले सफेद या खाकी सलवार-कमीज पहनने की अनुमति दी गई है. पोस्टपार्टम पीरियड बच्चे के जन्म के बाद शुरू होने वाली अवधि होती है. यह आम तौर पर छह से आठ हफ्तों तक चलती है. इस दौरान मां के शरीर में कई शारीरिक और भावनात्मक बदलाव होते हैं.
पोस्टपार्टम पीरियड के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को नहीं पहननी पड़ेगी पैंट-शर्ट, बंगाल पुलिस ने वर्दी नियमों में ढील दी
West Bengal में महिला पुलिस कर्मी प्रेग्नेंसी के 12 वें सप्ताह से और डिलीवरी के 12 महीने बाद तक सलवार-कमीज पहन सकती हैं. इसके लिए उन्हें अपने संबंधित यूनिट से मंजूरी लेनी होगी.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया,
यह देखा गया है कि महिला पुलिस कर्मियों को प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान ट्रेडिशनल वर्दी पहनने में व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रेग्नेंसी और पोस्टपार्टम पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए ड्यूटी को सुविधाजनक बनाने के लिहाज से ड्रेस कोड पर फिर से विचार करना जरूरी है.
बंगाल पुलिस से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आजकल महिला पुलिस कर्मी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करती हैं. इसलिए विभाग ने वर्दी संबंधी नियमों में बदलाव करना जरूरी समझा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, महिला पुलिस कर्मी प्रेग्नेंसी के 12 वें सप्ताह से और डिलीवरी के 12 महीने बाद तक सलवार-कमीज पहन सकती हैं. इसके लिए उन्हें अपने संबंधित यूनिट से मंजूरी लेनी होगी. एक महिला पुलिस स्टेशन की प्रभारी ने बताया,
कुछ जिलों में पहले से ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली पुलिसकर्मियों के लिए छूट थी. लेकिन अधिकतर जगहों पर महिलाओं को साड़ी या शर्ट-ट्राउजर पहनना पड़ता था. नये गाइडलाइंस का फोकस प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिला पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर वर्क प्लेस तैयार करना है.
ये भी पढ़ें - महिला को प्रेग्नेंसी में लगी बाल खाने की लत, डॉक्टरों ने पेट से निकाला ढाई किलो का गुच्छा!
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अलग-अलग रैंक और मौसमों के लिए अलग-अलग ड्रेस का विकल्प दिया गया है. जिनमें गर्मियों में खाकी या सफेद टेरीकॉट कमीज और सलवार जबकि सर्दियों में अंगोला कमीज और सलवार शामिल हैं. बंगाल पुलिस द्वारा जारी नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि वर्दी नियमों में यह छूट स्वैच्छिक है. महिला पुलिस कर्मियों के पास अपनी मानक वर्दी पहनने का विकल्प मौजूद रहेगा.
वीडियो: कोलकाता: थाने के अंदर महिला पुलिसकर्मी का उत्पीड़न