पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS की छात्रा से गैंगरेप मामले में (Medical Student Gang Rape) पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. 10 अक्टूबर की रात छात्रा को कथित तौर पर उसके कॉलेज कैंपस के बाहर घसीटा गया, फिर उसके साथ रेप किया गया.
दुर्गापुर में MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप केस में 3 अरेस्ट, बंगाल पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क ट्रैक करके पकड़ा
Durgapur Medical Student Rape: पुलिस ने फोन नेटवर्क ट्रैक करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस जंगल में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में दो लोग अभी भी फरार हैं.
_(1).webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि फोन नेटवर्क ट्रैक करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उस जंगल में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में दो लोग अभी भी फरार हैं. सर्वाइवर ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है. वो पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े इंडस्ट्रीयल हब दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा 10 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने एक दोस्त के साथ कैंपस से बाहर निकली थी. गेट के पास से एक शख्स कथित तौर पर उसे अस्पताल के पीछे एक सुनसान जगह पर खींचकर ले गया और उसके साथ रेप किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल छात्रा का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है.’
मीडिया से बात करते हुए छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वो अपनी बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद 11 अक्टूबर की सुबह दुर्गापुर पहुंचे. छात्रा के पिता का आरोप है कि कैंपस में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रा के साथ आए उसके दोस्त समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कैंपस में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप, अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया
बीते कुछ समय से पश्चिम बंगाल सरकार ‘राज्य में हो रही रेप और महिलाओं के खिलाफ अपराधों’ के कई मामलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. इससे पहले, 9 अगस्त, 2024 को राज्य के आरजी कर अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ ‘बलात्कार कर उसकी हत्या’ कर दी गई थी. इसके विरोध में काफी प्रदर्शन हुए थे.
वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी