The Lallantop

पश्चिम बंगाल में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद बवाल, पुलिस पर भी पथराव, 40 लोग अरेस्ट

West Bengal के South 24 परगना में एक दुकान बनाने को लेकर हुए विवाद में शिव मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़क उठी. इस दौरान पथराव किया गया. और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
post-main-image
महेशतला में शिव मंदिर में कथित तोड़फोड़ के बाद हिंसा भड़की. (इंडिया टुडे, ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) के महेशतला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद से तनाव बढ़ गया है. स्थिति तब बिगड़ी जब कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की. हिंसा के बाद अब इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए BNS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस घटना से जुड़े 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. और बाकी लोगों की तलाशी जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कई गिरफ्तारियां की गई हैं और अभी भी छापेमारी चल रही है.

कथित तौर पर यह विवाद महेशतला में शिव मंदिर के सामने दुकानों के निर्माण को लेकर हुआ. स्थानीय निवासियों ने इस कदम का विरोध किया. और वहां एक छोटा सा तुलसी मंदिर बना दिया. कथित तौर पर इसके चलते हिंसक प्रतिक्रिया हुई. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. और पुलिस पर भी पथराव किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 

छतों से ईंटें फेंकी गईं, सड़कों पर टायर जलाए गए और उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन के सामने एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी.

हिंसा और अराजकता पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. और इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई. पथराव के दौरान एक महिला कांस्टेबल समते कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आई है.

Advertisement

इस घटना को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. नेता विपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अलीपुर में पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया,

 रवींद्रनगर में हिंदू सुमदाय के साथ घंटो तक लूटपाट, आगजनी और हिंसा हुई और पुलिस तमाशबीन बनी रही.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के दावों को खारिज करते हुए भगवा पार्टी पर विवाद का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. टीएमसी प्रवक्ता और राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी एक दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है. 

वीडियो: दुनियादारी: पश्चिम बंगाल में हवाई जहाज़ से किसने हथियार गिराए थे? नील्स होल्क की कहानी क्या है?

Advertisement