The Lallantop

राहुल बोले सरकार मिलाने नहीं देती, विदेशी नेताओं से उनकी मुलाकात के रिकॉर्ड देख लीजिए

Putin India Visit: विपक्ष के नेता बनने के बाद से Rahul Gandhi की विदेशी डेलीगेशन से हुई मुलाकातों पर एक नजर डाली जाए, तो तस्वीर अलग ही दिखती है.

Advertisement
post-main-image
गांधी परिवार की पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात. (फोटो X/Congress)
author-image
प्रणय उपाध्याय

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भारत यात्रा से पहले राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए कि मोदी सरकार विदेशी नेताओं और विपक्षी नेताओं की मुलाकात की पुरानी परंपरा को तोड़ रही है. लेकिन 2024 में विपक्ष के नेता बनने के बाद से, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की विदेशी डेलिगेशन से हुई मुलाकातों पर एक नजर डाली जाए, तो तस्वीर अलग ही दिखती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 

वाजपेयी जी और मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान ऐसा होता था. यह एक परंपरा रही है. लेकिन इन दिनों, जब विदेशी मेहमान भारत आते हैं या जब मैं विदेश यात्रा पर जाता हूं, तो सरकार उन्हें विपक्ष के नेता से न मिलने की सलाह देती है. हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह सिर्फ सरकार की बात नहीं है.

Advertisement

राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि यह विदेश मंत्रालय नहीं, बल्कि दौरा करने वाला प्रतिनिधिमंडल तय करता है कि वे सरकार के अलावा किसी अन्य के साथ बैठक करना चाहते हैं या नहीं.

हालांकि, राहुल गांधी के दावों पर एक नजर डाली जाए तो एक अलग ही तस्वीर नजर आती है. 9 जून, 2024 को विपक्ष के नेता बनने के बाद से, उन्होंने भारत की आधिकारिक यात्राओं के दौरान कम से कम चार विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है, जिनमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं. उन्होंने प्रियंका और सोनिया गांधी के साथ 10 जून को तत्कालीन बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी.

Rahul Gandhi family meets Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina.
गांधी परिवार की पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात. (फोटो X/Congress)

इसके तुरंत बाद, राहुल गांधी ने 21 अगस्त, 2024 को दिल्ली में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. इंडिया टुडे टीवी के साथ एक खास इंटरव्यू में, इब्राहिम ने अपनी यात्रा के बाद गांधी परिवार को ‘पारिवारिक मित्र’ बताया.

Advertisement
vladimir putin not meet opposition
 राहुल गांधी ने दिल्ली में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की थी. (फोटो: ITG)

ये भी पढ़ें: 'सरकार नहीं चाहती हम विदेशी मेहमानों से मिलें', पुतिन के दौरे के पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप

2025 में, राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भारत की राजकीय यात्रा के दौरान मुलाकात की.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने दिसंबर 2014 में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी.

RAHUL GANDHI MEET PUTIN
2014 में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान विपक्ष ने उनसे मुलाकात की थी.  (फोटो X/Congress)

इससे पहले राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय, विपक्षी नेताओं को विपक्ष से दूर रखते हैं. उनके मुताबिक, सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के नेता भारत के हालात पर अलग नजरिया पेश करें.

वीडियो: दुनियादारी: पुतिन आए भारत, यात्रा में क्या कुछ होगा खास

Advertisement