The Lallantop

संभल की यूट्यूबर बहनें 'महक-परी' फिर भिड़ीं! इस बार ऑटो वाले से सड़क पर जमकर हुआ तमाशा

54 सेकंड के वीडियो में दोनों बहनें एक ऑटो ड्राइवर से भिड़ती हुई नज़र आती हैं. ये वीडियो मुरादाबाद के दिल्ली रोड का है. दोनों एक ऑटो ड्राइवर से गाली-गलौज और मारपीट कर रहीं हैं.

Advertisement
post-main-image
यूपी के संभल जिले की महक-परी का वायरल वीडियो (फोटो-स्क्रीनग्रैब).

उत्तर प्रदेश के संभल की चर्चित यूट्यूबर बहनें-महक और परी. नाम सुना है न? वही दो बहनें, जिन्हें कुछ महीने पहले अश्लील वीडियो बनाने के चक्कर में पुलिस उठा ले गई थी. अब जनाब, वो दोनों फिर वायरल मोड में हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस बार वजह थोड़ी अलग है - इस बार रील नहीं, रियल लड़ाई है.

क्या हुआ वीडियो में?

54 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है. लोकेशन बताई जा रही है मुरादाबाद के दिल्ली रोड की. वीडियो में महक और परी एक ऑटो ड्राइवर से भिड़ती दिखती हैं. जुबानी जंग शुरू होती है, फिर बात बढ़ती है. गालियां चलती हैं, कैमरा ऑन होता है,और फिर दोनों बहनें ऑटो वाले पर टूट पड़ती हैं.

Advertisement

ऑटो ड्राइवर भी कौन सा कम था! उसने भी पलटकर जवाब दिया, और फिर शुरू हुई “थप्पड़बाज़ी की मुरादाबादी क्लासिक”. बीच सड़क पर तमाशा, भीड़ जुटी, और कैमरे ऑन!

ये सब हुआ कहां?

बताया जा रहा है कि मामला चौधरी चरण सिंह चौक के आसपास का है. दोनों तरफ़ से जोर-आजमाइश चल रही थी. लोग देखते रहे, कुछ ने वीडियो बनाया, और देखते-देखते क्लिप वायरल सनसनी बन गई. 

अब लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं -  झगड़ा असली था या कोई नया पब्लिसिटी स्टंट?" पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है. अब वो ही बताएंगे कि मामला ड्रामा था या ड्राइवर का ड्रामा बन गया.

Advertisement

ये भी पढ़े: अश्लील इशारे और गंदी बातें कर रील्स से कर रही थीं कमाई, अब पूरी टीम जेल मे है

याद है पिछला किस्सा?

जुलाई में भी दोनों बहनें खबरों में आई थीं. तब आरोप था कि दोनों ने अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाले. गांववालों ने शिकायत की, पुलिस ने पकड़ लिया. थाना था असमोली, जिला - संभल. 

गांव के लोग बोले - "अब तो ये शर्म की बात हो गई!" पुलिस जांच में पहुंची तो इंस्टा अकाउंट पर मिला ढेर सारा कंटेंट. फिर क्या था - गिरफ्तारी हुई, सुर्खियां बनीं, मां बोलीं - “बच्चियों से गलती हो गई, आगे नहीं करेंगी.” 16 जुलाई को दोनों को जमानत भी मिल गई थी.

अब क्या?

अब सवाल वही- क्या ये नया वीडियो भी सोशल मीडिया की फॉलोवर फैक्ट्री का हिस्सा है. या फिर वाकई कोई सड़क वाला विवाद? पुलिस कह रही है कि ये तो जांच के बाद ही बाद ही पता चलेगा. तब तक जनता कह रही है - “रील बनाओ, पर रियलिटी शो मत बना दो सड़कों को!”

वीडियो: संभल में अश्लील रील बनाने वाले लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement