The Lallantop

UP: एक्सप्रेस-वे पर चलती बस का दरवाजा खोल यात्री ने थूका, सड़क पर जा गिरे, जान चली गई

उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक AC बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजर रही थी. उसी वक़्त बस में सवार एक यात्री की गिरकर मौत हो गई. कैसे हुआ हादसा? पुलिस ने सब बताया है.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश रोडवेज (फोटो-प्रतीकात्मक)

‘चलती गाड़ी से अपना कोई भी अंग बाहर न निकालें. ये जानलेवा हो सकता है.’ आपने ये चेतावनी कभी न कभी सुनी या पढ़ी ज़रूर होगी. इस चेतावनी पर एक यात्री ने ध्यान नहीं दिया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई. न्यूज़ एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक़ 30 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक AC बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजर रही थी. उसी वक़्त बस में सवार एक यात्री की बस से गिरकर मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब यात्री ने थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला. उसका संतुलन बिगड़ा. और वो बस से सड़क पर गिर गया. 

Advertisement

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के चारबाग डिपो की वातानुकूलित पिंक बस शनिवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी. 45 साल के राम जियावन भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की इसी बस में यात्रा कर रहे थे. साथ में उनकी पत्नी सावित्री भी थीं. वो लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के छतरीक रोड के निवासी थे. बस जब सुलतानपुर जिले के बलदीराय थाना क्षेत्र में पहुंची तो उसी समय राम जियावन गाड़ी का दरवाजा खोलकर थूकने लगे, तभी अचानक बस से वह सड़क पर गिरे और उनकी तत्काल मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें - Madhya Pradesh: चलती एंबुलेंस में किशोरी को बंधक बनाकर किया रेप, मामा के घर घूमने जा रही थी पीड़िता

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया, “बस को तुरंत रोक दिया गया था और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी.”

बलदीराय स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) धीरज कुमार ने बताया कि यूपीडा कर्मियों ने पीड़ित को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने राम जियावन को मृत घोषित कर दिया. आगे की जांच के लिए पुलिस बस को थाने ले गई है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

वीडियो: Kerala: गरीबों की पेंशन ले रहे थे सरकारी कर्मचारी, भेद खुला तो सरकार एक्शन मोड में आ गई

Advertisement

Advertisement