उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने लखनऊ में ओवरसीज बैंक लूट कांड (Bank Robbery) के एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है. बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के आभूषण समेत दूसरे कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के साथ 23 दिसंबर की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार को गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके साथ मौजूद एक और आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. पिछले 24 घंटे के अंदर बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के साथ पुलिस की यह दूसरी मुठभेड़ थी.
लखनऊ बैंक लॉकर लूट कांड के एक आरोपी का एनकाउंटर, तीन गिरफ्तार
Uttar Pradesh Police ने इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल एक आरोपी का Encounter किया है. इस लूट कांड में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि तीन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

इससे पहले 23 दिसंबर को दिन में पुलिस की इंडियन बैंक के चिनहट ब्रांच में हुई चोरी के आरोपियों से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें बिहार के एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि 4 अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे थे. इन 4 में से ही दो आरोपियों सोबिंद कुमार और एक अन्य के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें सोबिंद कुमार मारा गया. दिन में पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है. ये तीनों अपनी एस्टिलो कार में सवार थे. और आउटर रिंग रोड से भागने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें - दीवार तोड़ बैंक में घुसे, इलेक्ट्रानिक कटर से काटे लॉकर; करोड़ों की चोरी को बदमाशों ने ऐसे दिया अंजाम
मुठभेड़ के दौरान अरविंद कुमार के पैर में पुलिस की गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. अरविंद बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से 3 लाख रुपये नकद, कीमती आभूषण और एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद किया है. इस तरह मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक की एनकाउंटर में गोली लगने से मौत हुई है. जबकि तीन और आरोपी अब तक फरार हैं. जिनमें मिथुन कुमार, सनी दयाल और विपिन कुमार वर्मा शामिल है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है.
वीडियो: खर्चा-पानी: बैंकों ने लाखों करोड़ का कर्ज माफ किया, क्या है वजह?