The Lallantop

मोदी की सख्ती के बाद ट्रंप का प्रहार, US ने 25% टैरिफ नोटिफिकेशन जारी किया

Donald Trump ने यह भी संकेत दिया कि India-US के बीच अगर कोई समझौता नहीं हो पाता है तो वह Russia के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा सकते हैं. PM Modi ने 25 अगस्त को कहा था कि भारत सरकार अमेरिका के आर्थिक दबाव की परवाह किए बिना कोई-न-कोई रास्ता निकाल ही लेगी.

Advertisement
post-main-image
मोदी और ट्रंप. (फाइल फोटो)

अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. पब्लिक नोटिस के मुताबिक, यह अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त 12:01 AM (EST) से लागू होगा. यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 6 अगस्त को साइन किए गए Executive Order 14329 के तहत लिया गया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन युद्ध और रूस से तेल खरीदने को ध्यान में रखते हुए भारत पर टैरिफ लगाया है. यह टैरिफ अमेरिका की ओर से लागू की गई नीति, जिसमें रूस से व्यापार करने वाले देशों को टारगेट करना, का हिस्सा है.

US Public Notice
अमेरिका ने जारी किया पब्लिक नोटिस. 

यह अतिरिक्त टैरिफ भारत से आयात होने वाली डिटेल्ड लिस्ट के सामानों पर लागू होगा. इनका जिक्र नोटिस के साथ जारी की गई लिस्ट में है. टैरिफ उन सभी भारतीय सामानों पर लागू होंगे जो 27 अगस्त के बाद अमेरिका पहुंचेंगे या वहां मौजूद गोदामों से बाहर निकाले जाएंगे.

Advertisement

वहीं, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अगर कोई समझौता नहीं हो पाता है तो वह रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा सकते हैं. साथ में रूस पर भी अतिरिक्त प्रतिबंध लगा सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई प्रगति नहीं होती है तो आने वाले हफ्तों में “बहुत गंभीर परिणाम” भुगतने पड़ेंगे. लेकिन अब तक चीन जैसे देशों पर रूस से तेल खरीदने के बावजूद अमेरिका ने ये ऐसे प्रतिबंध नहीं लगाए हैं.

गौरतलब है कि अगस्त की शुरुआत में ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. इसके साथ ही भारत पर अमेरिका ने कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. यह टैरिफ भारत पर इसलिए टैरिफ लगाया गया क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदता है. भारतीय अधिकारियों ने इस डबल टैरिफ को अनुचित बताया था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बातचीत के जरिए इसका हल निकाला जा सकता है और टैरिफ हट सकता है. 

खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 25 अगस्त को कहा था कि भारत सरकार अमेरिका के आर्थिक दबाव की परवाह किए बिना कोई-न-कोई रास्ता निकाल ही लेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसका सामना करने के लिए अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे. आज आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से बहुत ऊर्जा मिल रही है और इसके पीछे दो दशकों की कड़ी मेहनत है.

Advertisement

वीडियो: अमेरिका ने भारत पर दोबारा क्यों लगाया टैरिफ? उप-राष्ट्रपति JD Vance ने बता दिया?

Advertisement