US फेडरल एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों को एलन मस्क (Elon Musk) के हालिया ईमेल को नजरअंदाज करने को कहा है. इन एजेंसियों में FBI, स्टेट डिपार्टमेंट और पेंटागन (Pentagon) शामिल है. DOSE चीफ मस्क ने 22 फरवरी को सभी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर पिछले हफ्ते के पांच कामों की लिस्ट मांगी थी. और जवाब नहीं देने पर इस्तीफे के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया था.
सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही थी, ऐसा विरोध हुआ कि मस्क के तेवर नरम पड़ गए
Elon Musk ने US Federal एजेंसियों के कर्मचारियों को एक email भेजकर उनके काम की रिपोर्ट मांगी थी. FBI और Pentagon समेत कई Federal एजेंसियों ने मस्क के इस कदम का विरोध किया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एलन मस्क ने चेतावनी दी थी कि जो कर्मचारी डिटेल में जवाब नहीं देंगे, उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके लिए मस्क की ओर से भारतीय समयानुसार 24 फरवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन जैसे जैसे डेडलाइन करीब आता गया मस्क को लगा कि उनकी योजना धरी की धरी रह गई है.
इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,
ईमेल रिक्वेस्ट बेहद मामूली था. क्योंकि टेस्ट पास करने के लिए कुछ वर्ड टाइप करके सेंड बटन दबाना था. फिर भी बहुत से लोग इस टेस्ट में फेल हो गए. कुछ मामलों में उनके मैनेजर्स की ओर से ऐसा करने को कहा गया.
रॉयटर्स ने जस्टिस डिपार्टमेंट के एक इंटरनल मेल के हवाले से बताया है कि अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय ने 24 फरवरी को अपने HR अधिकारियों को बताया कि मस्क के ईमेल का जवाब न देने पर कर्मचारियों को हटाया नहीं जाएगा. और ना ही कर्मचारियों को इसका जवाब देने की जरूरत होगी.
कर्मचारियों के बताया गया कि ईमेल का जवाब देना स्वैच्छिक है. साथ ही उनसे ये रिक्वेस्ट भी किया गया है कि अपने जवाब में वे गोपनीय, सेंसिटिव या क्लासीफाइड इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करे. FBI चीफ काश पटेल ने भी अपने कर्मचारियों को अभी इस ईमेल पर रिस्पॉन्ड करने से मना किया है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को बताया कि उनके काम की समीक्षा मौजूदा FBI की प्रक्रियाओं के तहत की जाएगी.
ये भी पढ़ें - एलन मस्क के फैसले को डॉनल्ड ट्रंप ने पलटा, एक्सपर्ट्स ने जताई थी 'देश विरोधियों को फायदा' होने की आशंका
एलन मस्क DOSE का कार्यभार संभालने के बाद से अमेरिकी सरकार में कर्मचारियों की संख्या घटाने की पहल कर रहे हैं. इस पहल के तहत अब तक 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
वीडियो: एलन मस्क और काश पटेल क्यों आए आमने सामने?