उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर भगदड़ (UP Temple Stampede) मच गई. जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बिजली का तार टिन शेड पर गिर गया, जिससे कई लोगों को करंट लग गया.
यूपी के मंदिर में बिजली का झटका लगने से मची भगदड़, दो की मौत, 40 से ज्यादा घायल
Uttar Pradesh: एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बंदर ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर की टिन शेड पर गिर गए और करंट फैल गया. दो लोगों की भगदड़ में मौत हो गई.

इंडिया टुडे से जुड़े रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना 28 जुलाई की सुबह करीब तीन बजे घटी, जब हैदरगढ़ के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. मृतकों में से एक की पहचान लोनीकटरा थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय प्रशांत के रूप में हुई है. जबकि दूसरे शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दोनों को त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
करंट लगने से मची भगदड़जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. बंदरों ने बिजली के तार क्षतिग्रस्त कर दिए, जिससे करंट फैल गया. उन्होंने बताया,
कुछ बंदर ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों पर कूद गए, जिससे वे टिन शेड पर गिर गए. नतीजतन, लगभग 19 लोगों को बिजली के झटके लगे. फिलहाल, स्थिति अब नियंत्रण में है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बंदर ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर कूद गया, जिससे वह टूटकर मंदिर परिसर की टिन शेड पर गिर गया. तार की वजह से मेटल से बनी शेड में करंट फैल गया, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. घटना के समय मंदिर में पहले से ही पुलिस बल मौजूद था. जिसने स्थिति को संभालने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: 'बिजली की चिंगारी, लोग चिल्लाने लगे करंट-करंट... ' हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में ऐसे मची भगदड़
दो दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले रविवार, 27 जुलाई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे. यह घटना तब घटित हुई, जब एंट्री गेट पर सीढ़ियों के पास बिजली का करंट लगने की अफवाह फैली. जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई.
वीडियो: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने, क्या पता चला?