महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो के ज़रिए दावा किया रहा है कि महाकुंभ मेले में एक साधु ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया (Sadhu minor girl Maha Kumbh Mela). लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे ‘फेक न्यूज़’ बताया है. साथ ही, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है.
क्या कुंभ में साधुओं ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया? यूपी पुलिस ने सच बता दिया
UP Police ने कहा है कि इस तरह की अफवाहें ना फैलाई जाएं. इससे पहले, जो वीडियो वायरल हुआ, उसके आख़िर में पुलिस अधिकारी आसपास के लोगों से बात करते दिखे. साथ ही, बच्ची और साधू को अपने साथ लेकर जाती दिखे. क्या है पूरी कहानी?

वीडियो द न्यूज़ ट्रैकर- TNT नाम के यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया. इसमें रिपोर्ट कहता दिख रहा है,
बच्ची डरी हुई है और घर जाने से मना कर रही है. महात्मा (साधू) अपने आपको जूना अखाड़े का बता रहे हैं. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची के पिता से संपर्क साध रही है.
रिपोर्ट ने बच्ची को ख़ुद रेस्कयू करने का दावा किया. बच्ची ने अपने पिता का नाम प्रेमचंद मौर्या बताया. उसका कहना था कि वो भदोही ज़िले की रहने वाली है. वहीं, जब बच्ची से पूछा गया कि क्या वो घर जाना चाहती है और अपने पिता से बात करना चाहती है, तो उसने इनकार कर दिया. वहीं, वीडियो के आख़िर में पुलिस अधिकारी आसपास के लोगों से बात करते दिखे. साथ ही, बच्ची और साधू को अपने साथ लेकर जाती दिखे.
ये भी पढ़ें - प्रयागराज महाकुंभ: IIT वाले बाबा पर जूना अखाड़ा ने लगाया बैन
पुलिस ने बताया- फ़ेक न्यूज़इसी वीडियो के आधार पर कई लोगों ने दावा किया था कि महाकुंभ मेले में साधु ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ ग़लत व्यवहार किया. इसी पर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है. IPS वैभव कृष्ण (जो प्रयागराज में कुंभ के DIG हैं) ने घटना पर कहा कि इसे लेकर किए जा रहे दावे झूठे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,
ये बच्ची 16 जनवरी को पास के एक ज़िले से महाकुंभ, 2025 देखने आई थी. उसने इसके बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया था. लेकिन बाद में पुलिस ने उसे वापस उसके परिवार के पास भेज दिया था. उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई. आप लोग बार-बार झूठी कहानी गढ़ रहे हैं.
वैभव कृष्ण ने एक सोशल मीडिया यूज़र का पोस्ट शेयर किया और लिखा कि ‘आपके ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.’
वीडियो: महाकुंभ मेले से भीषण आग, DM ने बताई वजह