The Lallantop

यूपी के हमीरपुर में दलित युवक से लूट के बाद बर्बरता, आरोपियों ने दोनों कान काटे

पैसे छीनने के बाद दोनों आरोपी चरणदास को श्मशान की ओर ले जाने लगे. जब चरणदास ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उनके दोनों कान काट दिए.

Advertisement
post-main-image
पीड़ित दलित युवक चरणदास अनुरागी. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
नाहिद अंसारी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दलित युवक के दोनों कान काट दिए गए. पीड़ित का नाम चरणदास अनुरागी बताया जा रहा है. हमले के बाद आरोपियों ने उनके पैसे भी छीन लिये और मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में चरणदास को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नाहिद अंसारी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना राठ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है. यहीं पर चरणदास ईंट भट्टे में काम करते हैं. सोमवार 19 मई की शाम जब वो मंदिर जा रहे थे, तभी आरोपी पुक्कन और संदीप ने कथित तौर पर उन्हें रोककर शराब के लिए पैसे मांगे. चरणदास ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इसके बाद पुक्कन और संदीप ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जबरन उनकी जेब टटोली. 

पैसे छीनने के बाद दोनों आरोपी चरणदास को श्मशान की ओर ले जाने लगे. जब चरणदास ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उनके दोनों कान काट दिए. हमले से उनका एक कान वहीं जमीन पर गिर गया जबकि दूसरा कान बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल अवस्था में चरणदास ने शोर मचाया जिसके बाद दोनों आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए. चरणदास ने बताया कि किसी तरह उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर मदद मांगी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - यूपी के सरकारी डॉक्टर के सरकारी घर में बनते थे 'पोर्न' वीडियो, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल अवस्था में चरणदास को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर अखिलेश ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

सरीला के CO राज कुमार पांडेय ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चरणदास की शिकायत के आधार पर पुक्कन और संदीप के खिलाफ ST/SC एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

वीडियो: किस ट्रिप के आधार पर NIA के निशाने पर आईं यूट्यूबर ज्योति?

Advertisement