'मैं तेरा मुंह तोड़ दूंगा, भाड़ में जाओ...', डिनर पार्टी में ट्रंप के अधिकारी आपस में भिड़े, मारपीट तक पहुंच गई नौबत
ट्रेजरी सचिव Scott Bessent और हाउसिंग अधिकारी Bill Pulte के बीच झगड़ा हो गया. बात इतनी बिगड़ गई कि बेसेंट ने पुल्टे को मुक्का मारने की धमकी तक दे डाली. लेकिन इस ‘झगड़े’ की वजह क्या थी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सहयोगियों की एक डिनर पार्टी में उस वक्त गर्मी बढ़ गई, जब ट्रंप के दो सीनियर अधिकारी आपस में भिड़ गए. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे (Bill Pulte) के बीच झगड़ा हो गया. बात इतनी बिगड़ गई कि स्कॉट बेसेंट ने बिल पुल्टे को चेहरे पर मुक्का मारने की धमकी तक दे डाली.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 4 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में एक विशेष क्लब ‘एक्जीक्यूटिव ब्रांच’ के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई. दोनों ही अधिकारी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी है. बेसेंट ने पुल्टे पर राष्ट्रपति के सामने उनके बारे में बुरा-भला कहने का आरोप लगाया. गवाहों के मुताबिक, बेसेंट चिल्लाए,
तुम राष्ट्रपति से मेरे बारे में क्यों बात कर रहे हो? भाड़ में जाओ…मैं तुम्हारे मुंह पर मुक्का मारूंगा.
सूत्रों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि बेसेंट, जो अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, कई हफ्ते से परेशान थे. उनका मानना था कि पुल्टे, ट्रंप के साथ निजी बातचीत में उनकी बुराई कर रहे हैं और उन्हें कमजोर बता रहे थे.
प्राइवेट क्लब के बार में यह झगड़ा तेजी से बढ़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, बेसेंट ने कहा,
या तो वह यहां से चला जाए, या मैं. या फिर हम बाहर जा सकते हैं.
फिर बिल पुल्टे ने पूछा,"क्या करने के लिए? बात करने के लिए?"
बेसेंट ने जवाब दिया, "नहीं, मैं तुम्हारी पिटाई कर दूंगा." इसके बाद पुल्टे स्तब्ध दिखाई दिए. पार्टी में मौजूद लोगों ने इस झगड़े को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि, कोई धक्का-मुक्की नहीं हुई और बेसेंट कुछ देर के लिए वहां से चले गए और फिर डिनर पर लौट आए. इस तमाशे को देखकर पार्टी में मौजूद लोग हैरान रह गए. ट्रंप के एक करीबी ने इसे पागलपन बताया.
‘झगड़े’ की वजह क्या थी?रिपोर्ट के मुताबिक, इस झगड़े के पीछे लंबे समय से चल रहा एक राजनीतिक विवाद है. जिसमें बेसेंट, पुल्टे और कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक शामिल हैं. ट्रंप ने मई में एलान किया था कि बेसेंट, लुटनिक और पुल्टे मिलकर काम करेंगे. लेकिन ट्रंप प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, इन अफसरों के बीच एक तरह की जमीनी जंग छिड़ी हुई है.
इस विवाद से परिचित कुछ लोगों का कहना है कि बेसेंट का मानना है कि पुल्टे ने खुद को उन मामलों में शामिल कर लिया है जिसे वित्त मंत्री यानी बेसेंट अपना अधिकार क्षेत्र मानते हैं.
ये भी पढ़ें: 'भारत 2 महीने में माफी मांगेगा, फिर देखेंगे मोदी से कैसे निपटना... ' ट्रंप के करीबी ने 'घटिया' बात बोली
सोशल मीडिया पर ट्रंप के मुखर समर्थक पुल्टे ने अपने आलोचकों पर आक्रामक निशाना साधकर राष्ट्रपति का समर्थन हासिल कर लिया है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते बेसेंट और लुटनिक की सार्वजनिक रूप से तारीफ भी की. दोनों अधिकारी टैरिफ और रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर लगातार निशाना साध रहे हैं. लेकिन पर्दे के पीछे तनाव सुलग रहा था.
बेसेंट के सहयोगी इस बात से हताश हैं कि यह झगड़ा सार्वजनिक हो गया है. ऐसा नहीं है कि ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट किसी से पहली बार भिड़े हैं. इससे पहले अप्रैल में अरबपति एलन मस्क के साथ भी उनकी जोरदार बहस हो चुकी है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: टैरिफ के बीच यूरोप को उकसा रहे ट्रंप, कैसे जवाब देगा भारत?