The Lallantop

बरेली में फिर भारी पड़ा गूगल मैप्स पर भरोसा, इस बार कार नहर में जा गिरी

Google Maps पर भरोसा करना एक बार फिर से कुछ लोगों को भारी पड़ गया. Bareilly में GPS को फॉलो करते हुए एक कार नहर में जा गिरी. कार में 3 यात्री सवार थे.

post-main-image
गूगल मैप्स की वजह से नहर में गिरी एक और कार (फोटो: सोशल मीडिया)

गूगल मैप्स्स (Google Maps) पर भरोसा करना एक बार फिर से कुछ लोगों को भारी पड़ गया. मामला यूपी के बरेली (Bareilly) का ही है. जहां GPS को फॉलो करते हुए एक कार नहर में जा गिरी. कार में तीन लोग सवार थे. गनीमत रही कि तीनों लोग सुरक्षित हैं. पिछले 10 दिनों में बरेली में इस तरह की ये दूसरी घटना है. 24 नवंबर को अधूरे पुल से कार गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

TOI में छपी खबर के मुताबिक ये घटना पीलीभीत-बरेली स्टेट हाइवे पर हुई. जहां औरैया निवासी दिव्यांशु सिंह अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे. कोहरा ज्यादा होने की वजह से उन्होंने गूगल मैप्स लगा रखा था. जैसे ही वो लोग इज्जतनगर में कलापुर पुलिया के पास पहुंचे तो मैप्स ने शॉर्टकट दिखाया. उन लोगों ने फिर अपनी कार उस रास्ते पर मोड़ दी. हालांकि कुछ देर आगे जाने के बाद ही सड़क का कटान होने की वजह से उनकी कार नहर में पलट गई.

गनीमत ये रही कि नहर में पानी नहीं था. साथ ही कार की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में किसी को चोट नहीं आई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया. 

ये भी पढ़ें: बरेली में पुल से गिरकर हुई मौतों के मामले में PWD के चार इंजीनियरों पर मुकदमा दर्ज, गूगल मैप्स अधिकारी भी जांच के दायरे में

तीन लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले 24 नवंबर को रामगंगा नदी पर अधूरे बने पुल (Bareilly incomplete bridge) से नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान अमित सिंह, उनके दोस्त विवेक चौहान और उनके भाई नितिन के रूप में की गई थी. ये तीनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे और गुरुग्राम में रहते थे. अधिकारियों के मुताबिक इस साल की शुरुआत में आई बाढ़ के कारण पुल का अगला हिस्सा नदी में गिर गया था. लेकिन इस बदलाव को सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था. और जब यह घटना हुई तब पुल पर कोई सुरक्षा अवरोध या चेतावनी संकेत नहीं लगा हुआ था. 

बदायूं पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के चार इंजीनियरों और एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की थी. मामले में PWD के दो सहायक इंजीनियर, दो जूनियर इंजीनियर्स और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ BNS की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत FIR दर्ज की गई. नामजद आरोपियों में जूनियर इंजीनियर मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, सहायक इंजीनियर अजय गंगवार और महाराज सिंह शामिल हैं.

वीडियो: GPS के बताए रास्ते ने ली 3 लोगों की जान, निर्माणाधीन पुल से गिरी कार