The Lallantop

हिजबुल का आतंकी मुरादाबाद में पकड़ा गया, POK में ली थी ट्रेनिंग, कैसे पहुंचा यूपी?

UP ATS ने 18 सालों से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादी को गिरफ्तार किया है. इस आतकंवादी पर 25 हजार रुपये का इनाम था और वो जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है.

Advertisement
post-main-image
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. (UP Police)
author-image
संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक फरार सदस्य को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. इस आतंकी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले इस आतंकी का नाम उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक है. पिछले 18 सालों से यह आंतकवादी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार चल रहा था. UP ATS ने मुरादाबाद पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, UP ATS ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है. उल्फत 2002 से फरार चल रहा था. आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग लेने के लिए वो 1999-2000 तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रहा. इसके बाद वो एक आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए मुरादाबाद पहुंचा था.

मुरादाबाद पुलिस ने एक्स पर उल्फत हुसैन को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया,

Advertisement

SSP मुरादाबाद के निर्देशन में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लखनऊ और थाना कटघर, मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 18 सालों से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी और 25,000 रुपये के इनामी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया है.

मुरादाबाद पुलिस ने आगे बताया कि अभियुक्त उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुत्र हाजी अताउल्ला खान को 7 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले 9 जुलाई 2001 को उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से एक AK 47, एक AK 56, दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक और 507 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से मिली मदद के ज़रिए उसने ये विस्फोटक और हथियार इकट्ठा किए थे.

Advertisement

इसके बाद वो जमानत पर बाहर आ गया और फरार हो गया. 1 जनवरी 2015 को मुरादाबाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. 2 मार्च 2025 को मुरादाबाद पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा.

वीडियो: रामपुर कोतवाली परिसर में सब-इंस्पेक्टर ने खुद की जान ली

Advertisement