The Lallantop

'गुजारा भत्ता मांगने वाली हर पढ़ी-लिखी पत्नी को 'आलसी महिला' कहना गलत है', HC की अहम टिप्पणी

जस्टिस जी सतपथी की बेंच एक पति की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में शख्स ने अपनी वकील पत्नी और बालिग बेटी को 10,000 रुपये का गुजारा भत्ता देने के वाले एक आदेश को चुनौती दी थी.

Advertisement
post-main-image
कोर्ट ने आखिर में फैमिली कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. (फोटो- इंडिया टुडे)

ओडिशा हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा है कि सभी शिक्षित पत्नियों को गुजारा भत्ता मांगने वाली 'आलसी महिलाएं' मानना अनुचित और गलत है. कोर्ट की ये टिप्पणी एक मामले की सुनवाई के दौरान आई, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को दिए जाने वाले गुजारा भत्ते की राशि को चुनौती दी थी. कोर्ट ने इस धारणा को खारिज करते हुए कहा कि हर मामले को उसकी परिस्थितियों के आधार पर देखा जाना चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस जी सतपथी की बेंच एक पति की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में शख्स ने अपनी वकील पत्नी और बालिग बेटी को 10,000 रुपये का गुजारा भत्ता देने के वाले एक आदेश को चुनौती दी थी. कोर्ट ने कहा,

"सभी मामलों में ये बात लागू नहीं हो सकती कि उच्च योग्यता वाली पत्नी जानबूझकर काम करने से बच रही है, ताकि पति को परेशान किया जा सके और गुजारा भत्ता लिया जा सके. जब तक कि इसका कोई ठोस सबूत न हो, ऐसा नहीं माना जा सकता है. आय या कमाई की संभावना के किसी सबूत के अभाव में ये कहना सही नहीं होगा, कि पत्नियां अपने पति पर बोझ डालने के लिए आलसी महिला बन रही हैं."

Advertisement
पति-पत्नी ने क्या बताया?

मामले में पति का तर्क था कि उसकी पत्नी शिक्षित है और उससे ज्यादा कमाती है. शख्स ने ये भी कहा कि पत्नी ने उसे अपनी मर्जी से छोड़ा था, इसलिए वो किसी भी तरह के गुजारे भत्ते की हकदार नहीं है. हालांकि, पत्नी ने तर्क दिया कि वो एक वकील है और उसकी कमाई ज्यादा नहीं है, और उसे अपनी बेटी की पढ़ाई का भी ध्यान रखना है. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है.

कोर्ट ने आगे कहा, “क्योंकि दूसरी शादी के आरोप पर कोई विवाद नहीं है, इसलिए पहली पत्नी के पास उससे अलग रहने का कानूनी तौर पर एक वैध कारण है.” बेंच ने ये भी कहा कि पति ने तलाक के लिए याचिका दायर की है, इसलिए उसे परित्याग याचिका का कोई लाभ नहीं मिल सकता. परित्याग की दलील में एक पक्ष दूसरे पक्ष पर बिना उचित कारण के और उसकी सहमति के बिना रिलेशन छोड़ने का आरोप लगाता है, और इसे अदालत में तलाक के आधार के रूप में प्रस्तुत करता है.

पति के पक्ष के वकील ने अदालत में कहा कि बालिग लड़की (बेटी) के भरण-पोषण के लिए उसका पिता उत्तरदायी नहीं है. इसको लेकर कोर्ट ने कहा कि CrPC की धारा 125 में बालिग अविवाहित पुत्री के लिए भरण-पोषण का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है. इसके बावजूद वो हिंदू एडॉप्शन एक्ट के तहत भरण-पोषण पाने की हकदार है.

Advertisement
पति ने डॉक्यूमेंट नहीं पेश किए

मामले में कोर्ट ने ये भी कहा कि पति ये साबित करने में असफल रहा कि पत्नी की आय स्थिर है. कोर्ट ने कहा,

"रिवीजन पिटीशनर ने ऐसे कोई डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत नहीं किए जिससे पता चले कि महिला कितने मामलों में उपस्थित हुई और अपने क्लाइंट्स के लिए कितने मामलों में मुकदमा लड़ा. ऐसा हो सकता है कि कोई व्यक्ति वकील के रूप में रजिस्टर्ड हो, लेकिन वो कई दिनों, महीनों और सालों से किसी भी पद पर कार्यरत न हो. नियुक्ति के संबंध में किसी भी साक्ष्य के अभाव में, ये माना जा सकता है कि उसके पास आज के मार्केट वैल्यू पर अपना और अपनी बेटी का भरण-पोषण करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं."

कोर्ट ने आखिर में फैमिली कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. इस मामले में वकील बीपीबी बहाली ने पति की तरफ से दलीलें पेश कीं. वहीं, वकील ए प्रधान उसकी पत्नी की तरफ से कोर्ट में पेश हुईं.

वीडियो: बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, सड़क खाली करें मनोज जरांगे

Advertisement