The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • did Udhayanidhi Stalin Buy Nivetha Pethuraj A Home In Dubai Actress Clarifies

उदयनिधि स्टालिन ने एक्ट्रेस के लिए करोड़ों का घर खरीदा? वो तो कुछ और कह रहीं

एक्ट्रेस निवेथा ने कहा कि उनके बारे में जो भी बातें कही जा रही हैं, वो सभी झूठी हैं. उनका परिवार साल 2002 से दुबई में किराए के घर पर रह रहा है.

Advertisement
did Udhayanidhi Stalin Buy Nivetha Pethuraj A Home In Dubai Actress Clarifies
एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज 'टिक टिक टिक', 'संगाथमिज़न' और 'ओरु नाल कुथु' जैसी फिल्मों में काम के लिए मशहूर हैं. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
6 मार्च 2024 (Published: 06:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को लेकर यूट्यूबर सवुक्कू शंकर ने एक दावा किया था. शंकर ने कहा था कि तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि ने एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज के लिए दुबई में करोड़ों की कीमत का एक घर खरीदा है. इसके बाद सियासी पारा चढ़ने लगा था. लेकिन इन दावों को अब एक्ट्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है (Nivetha Pethuraj on Udhayanidhi Stalin buying her a home in Dubai). निवेथा ने इन खबरों को झूठा बताया है.

5 मार्च को एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज ने X पर लिखा,

“मुझ पर बेतहाशा पैसा खर्च करने की झूठी खबरें चल रही हैं. मैं इन दावों पर चुप रही क्योंकि मुझे लगा कि जो लोग इस बारे में बोल रहे हैं उनमें थोड़ी मानवता होगी कि वो जानकारी की पुष्टि करें. मैं और मेरा परिवार पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक तनाव में था. कृपया ऐसी झूठी खबरें फैलाने से पहले सोचें.”

एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि उन्होंने इंडस्ट्री में ईमानदारी के साथ काम किया है. निवेथा ने लिखा,

“मैं एक बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार से आती हूं. 16 साल की उम्र से ही मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र और स्थिर हूं. मेरा परिवार अभी भी दुबई में रहता है. हम 20 साल से अधिक समय से दुबई में हैं. यहां तक ​​कि फिल्म इंडस्ट्री में भी मैंने कभी किसी भी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर से मुझे कास्ट करने या फिल्म में अवसर देने के लिए नहीं कहा. मैंने 20 से अधिक फिल्में की हैं. मैं काम या पैसे के लिए कभी लालची नहीं थी और ना ही कभी रहूंगी.”

(ये भी पढ़ें: 'सनातन को खत्म करो', उदयनिधि स्टालिन की फिर वही बात, कहा- ‘राज्यपाल भी यही कह रहे’)

निवेथा ने कहा कि उनके बारे में जो भी बातें कही जा रही हैं, वो सभी झूठी हैं. उनका परिवार साल 2002 से दुबई में किराए के घर पर रह रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं कराएंगी क्योंकि उनका मानना ​​है कि पत्रकारिता में अभी भी कुछ मानवता बाकी है.

एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज 'टिक टिक टिक', 'संगाथमिज़न' और 'ओरु नाल कुथु' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर हैं. उन्हें हाल ही में बेजॉय नांबियार की क्राइम थ्रिलर 'काला' में देखा गया था.

वीडियो: सनातन को गाली देने के मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट ने डांट लगा दी

Advertisement