The Lallantop

140 किमी की स्पीड से कार ठोक दी, 4 लड़कों की मौत, एक की आवाज आई- 'अल्लाह के वास्ते बचा लो भाई'

Udaipur Birthday car accident: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार से कोई दूसरी कार की टक्कर हुई थी. उसमें सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
कार में बैठा दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था (फोटो-इंडिया टुडे)

Udaipur Birthday Car Accident: दोस्त के जन्मदिन का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा था. खुशी का माहौल था. रात 3 बजे सभी दोस्त एक कार्यक्रम से निकलकर चाय पीने गए थे. गाड़ी शेर मोहम्मद चला रहा था, तेज साउंड पर सिगरेट फूंकते हुए! उसका एक दोस्त पीछे से इस टशन का वीडियो बना रहा था. इसी वीडियो में कार के स्पीडोमीटर पर दिख रहा है- 140 किलोमीटर प्रति घंटा. ये उस कार की रफ्तार थी. आगे जो होने वाला था, उसकी वजह ये स्पीड ही है. कार में बैठे छह लड़कों में से चार की मौत हो चुकी है. दो अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार पंकज शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 17 जनवरी के तड़के उदयपुर स्थित सवीना थाना इलाके में नेला तालाब के पास अहमदाबाद बायपास पर हुई. 16 जनवरी को एक दोस्त का जन्मदिन था. उसी के सेलिब्रेशन के लिए वो अपने पांच दोस्तों के साथ 'महफिल-ए-मिलाद' कार्यक्रम में आया था. प्रोग्राम से कुछ दूरी पर सभी दोस्त सुबह करीब 3 बजे चाय पीने के लिए निकले थे. गाड़ी की लगाम शेर मोहम्मद के हाथ में थी. लेकिन वो खुद बेलगाम था. तेज म्यूजिक और सिगरेट के टशन में पहले स्पीड 100 की, फिर 120 और फिर 140 की रफ्तार से कार को भगाना शुरू कर दिया. तभी उनका एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया.

Advertisement

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार से कोई दूसरी कार की टक्कर हुई थी. उसमें सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

घटना से पहले कार में बैठा एक दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. जिसमें ये भयानक मंजर कैद हो गया है. सामने आई क्लिप में देखा जा सकता है कि गाड़ी में काफी तेज गाने बजे रहे हैं. जो शख्स गाड़ी चला रहा है, वो ड्राइव के दौरान सिगरेट पी रहा है और कार को तेज स्पीड में भगा रहा है. तभी पलक झपकते ही कार का एक्सीडेंट होता है और वीडियो फ्रेम में अंधेरा पसर जाता है.

लेकिन वीडियो चलता रहता है जिसमें सुनाई दे रहा है कि एक घायल दर्द में रो रहा है. चिल्ला ला रहा है. कह रहा है, “बचा लो भईया. बचा लो.  अल्लाह के वास्ते. ए भाई बचा लो रे कोई, गेट खोलकर. बचा लो. अंदर फंसा हुआ हूं. कोई सुन रहा है क्या? बचा लो.”

Advertisement

बताया जा रहा है कि वीडियो शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकंड बाद ही कार हादसे का शिकार हो गई थी. बाद में गेट तोड़ कर शवों और घायल युवकों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उदयपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: "खुद को शंकराचार्य साबित करें अविमुक्तेश्वरानंद", प्रयागराज माघ मेला में विवाद

Advertisement