उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के चर्चित तुवन मंदिर में एक महंत और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री के बेटे के बीच कहासुनी हो गई. मंदिर के महंत रामलखन दास ने मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी के बेटे चंदू कोरी को मंदिर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. इस दौरान महंत इतने गुस्से में थे कि उन्होंने चंदू कोरी को कथित तौर पर गालियां तक दीं. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी में चर्चित मंदिर के महंत ने योगी सरकार के मंत्री के बेटे को दी गालियां, धक्के देकर निकाला
वायरल वीडियो में Tuvan Mandir के महंत और चंदू कोरी की आपस में बहस हो जाती है. महंत अचानक उठते हैं और चंदू कोरी को बुरी तरह लताड़ते हैं. आखिरकार, लगातार धक्के खाने के बाद चंदू कोरी को बाहर निकलना पड़ता है.

वीडियो में मंदिर के महंत और चंदू कोरी की आपस की बहस देखी और सुनी जा सकती है. झगड़ा गाली-गलौज तक पहुंचता दिख रहा है. तभी महंत अचानक उठते हैं चंदू कोरी को बुरी तरह लताड़ देते हैं. मंदिर में मौजूद श्रद्धालु और अन्य लोग ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं. चंदू के साथ धक्कामुक्की भी होती है. इस दौरान वे लगातार लोगों से कहते हैं कि ये आजकल के साधु-संतों का रवैया है. बाद में उन्हें धक्के खाने के बाद चंदू कोरी को बाहर निकलना पड़ता है.
फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि महंत और राज्यमंत्री के बेटे के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ. हालांकि, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच में कोई आपसी मतभेद या विवाद हुआ है. पूरी कहानी मंदिर के एक कमरे से शुरू होती है. ये दोनों इसी कमरे में बैठकर आपस में कुछ बात कर रहे थे.
अचानक दोनों के बीच किसी बात पर विवाद इतना बढ़ जाता है कि मामला अपशब्द और गाली-गलौज तक पहुंच जाता है. चंदू कोरी महंत के सामने झुकते हैं, लेकिन महंत उन्हें कमरे से बाहर निकाल देते हैं. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहते हैं.
अब तक न तो मंदिर प्रशासन और न ही राज्यमंत्री या चंदू कोरी की तरफ से इस मामले में कुछ कहा गया है. हालांकि, जब यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ तो ललितपुर पुलिस को जवाब देना पड़ा. पुलिस का कहना है कि इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर को जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
वीडियो: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबरें, कई जगहों पर फंसे लोग