The Lallantop

'भारत के साथ अच्छी बातचीत चल रही... ' टैरिफ को लेकर ट्रंप ने खुद अपडेट दिया है

India US Tariff: Donald Trump ने मिशिगन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत के साथ टैरिफ चर्चा बहुत अच्छी चल रही है. और क्या बताया उन्होंने?

post-main-image
नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ समझौते (India US Tariff) को लेकर जल्द बात बन सकती है. इसे लेकर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff India) का एक ताज़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ को लेकर भारत के साथ अच्छी बातचीत चल रही है. ट्रंप ने दोनों देशों के जल्द किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई है.

Donald Trump ने क्या कहा?

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार 29 अप्रैल को मिशिगन में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा,

भारत के साथ टैरिफ चर्चा “बहुत अच्छी” चल रही है. लगता है कि हम जल्द ही किसी समझौता पर पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंः ट्रंप सरकार के खिलाफ हुई अमेरिका की 150 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज, हार्वर्ड का फंड रोका था

भारत-अमेरिका टैरिफ अपडेट

2 अप्रैल के रोज़ अमेरिका ने क़रीब 60 देशों के सामानों पर टैरिफ लगाया. भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया था. टैरिफ के पीछे ट्रंप सरकार का मकसद था कि  व्यापार घाटे को कम किया जा सके और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल सके. भारत पर लगाए गए 26% एक्स्ट्रा टैरिफ ने मछली से लेकर स्टील तक के एक्सपोर्ट को प्रभावित किया था.

लेकिन इस मामले में ताज़ा अपडेट यह है कि भारत पर लगाए गए टैरिफ पर फिलहाल रोक है. अमेरिका ने भारत के एक्सपोर्ट पर एडिशनल टैरिफ 10 अप्रैल को रोक दिया था. यह रोक 90 दिनों के लिए थी, जो 9 जुलाई तक जारी रहेगी.

टैरिफ को लेकर लंबे समय से दोनों देशों के बीच वार्ताएं चल रही हैं. इसी बीच टैरिफ पर रोक का फैसला भी आया था. टैरिफ रोके जाने के फैसले को भारत के प्रति नरमी के रुख के तौर पर देखा गया था. 

यह भी पढ़ेंः 'मोदी स्मार्ट व्यक्ति हैं...' डॉनल्ड ट्रंप ने पहले तारीफ की, फिर तंज भी कसे और चेतावनी भी दे डाली

फरवरी में भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते के पहले चरण पर काम शुरू करने पर सहमति जताई थी. इसका मकसद साल के आखिर तक इसे पूरा करना और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाना है.

गौरतलब है कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की थी. तब दोनों देशों के नेताओं ने जल्द से जल्द ट्रेड एग्रीमेंट को फाइनल करने और टैरिफ पर चल रहे मतभेदों को सुलझाने के लिए चर्चा शुरू करने पर सहमति जताई थी.

वीडियो: दुनियादारी: क्या डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा का चुनाव पलटा?