The Lallantop

नाबालिग शूटर के साथ कोच ने किया रेप, परफॉर्मेंस रिव्यू का झांसा देकर होटल बुलाया था

Faridabad Rape: फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. होटल और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Advertisement
post-main-image
फरीदाबाद में नाबालिग शूटर के गैंगरेप

हरियाणा से आई ये खबर खेल की दुनिया पर एक काला धब्बा है. आरोप है कि एक नेशनल शूटिंग कोच ने 17 साल की नाबालिग शूटर को परफॉर्मेंस रिव्यू के बहाने होटल बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. ये मामला सिर्फ एक अपराध नहीं है, ये उस भरोसे की हत्या है जो खिलाड़ी अपने कोच पर करता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
परफॉर्मेंस रिव्यू या भरोसे की आड़

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता एक नेशनल लेवल शूटर है. 16 दिसंबर को दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग चैंपियनशिप चल रही थी. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद आरोपी कोच ने लड़की से संपर्क किया. कहा कि उसकी परफॉर्मेंस पर बात करनी है. एक नाबालिग खिलाड़ी के लिए कोच की बात टालना आसान नहीं होता. वही बात यहां भी हुई.

लेकिन परफॉर्मेंस की ये बातचीत खेल के मैदान पर नहीं, बल्कि फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके के एक होटल में तय की गई.

Advertisement
लॉबी से कमरे तक की जबरदस्ती

शिकायत के मुताबिक, कोच होटल में ठहरा हुआ था. उसने लड़की को होटल की लॉबी में बुलाया. वहां से उस पर दबाव बनाया गया कि वो उसके साथ कमरे में चले. पीड़िता का आरोप है कि कमरे के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया.

यहां समझने वाली बात ये है कि ये सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं थी. ये उस ताकत का गलत इस्तेमाल था, जो एक कोच के पास होती है. एक नाबालिग खिलाड़ी मानसिक तौर पर जिस पर भरोसा करती है, उसी भरोसे को कुचल दिया गया.

ये भी पढ़ें: कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप, यूट्यूबर गिरफ्तार, आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर फरार

Advertisement
केस दर्ज, जांच शुरू

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यौन शोषण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. होटल और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के मुताबिक, किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

वीडियो: उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने केस के बारे में क्या बताया?

Advertisement