The Lallantop

तेलंगाना से मनाली पैराग्लाइडिंग के लिए आए, बैठते ही हवा हो गई तेज, बिगड़ा बैलेंस, मौत

टी. महेश रेड्डी पैराग्लाइडिंग करने तेलंगाना से मनाली पहुंच थे. उड़ान भरते वक्त हवा अचानक तेज़ हुई. इसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया.

Advertisement
post-main-image
दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे मनाली. (सांकेतिक फोटो)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पैराग्लाइडिंग कर रहे एक टूरिस्ट की गिरने से मौत हो गई. हादसा मंगलवार, 7 जनवरी को मनाली से करीब 20 किलोमीटर दूर रायसन गांव में हुआ. बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. मृतक का नाम टी. महेश रेड्डी बताया गया है. पुलिस ने कुल्लू थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, रेड्डी तेलंगाना के रहने वाले थे. वह अपने दोस्तों के साथ वैकेशन्स मनाने मनाली आए थे. मंगलवार को रेड्डी पैराग्लाइडिंग करने गए थे. पैराशूट से उड़ान भरने के लिए रायसन गांव पहुंच थे. जैसे ही उन्होंने उड़ान भरी तो हवा अचानक तेज़ हो गई. इससे उनका बैलेंस बिगड़ गया. वह ऊपर जाने के बजाय नीचे गिर गए. पैराग्लाइडर क्रैश हो गया. 

इसके बाद घायल रेड्डी को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर मंडी के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबरों के मुताबिक, रेड्डी के साथ मौजूद पायलट की जान बच गई. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. 

Advertisement

इससे पहले भी यहां इस तरह के हादसे हो चुके हैं. बीते साल में कांगड़ा जिले में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा ही हादसा हो चुका है. तब दो विदेशी पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इसके अलावा, कई टूरिस्ट यहां दूसरी तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे राफ्टिंग, ट्रैकिंग आदि में जान गंवा चुके हैं. प्रशासन ने कुछ वक्त पहले हादसों के मद्देनज़र पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी थी. लेकिन टूरिस्ट सीज़न की वजह से इसे दोबारा इजाज़त मिल गई थी.

वीडियो: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ का जिम्मेदार कौन है?

Advertisement
Advertisement