The Lallantop

तेजपुर यूनिवर्सिटी में दो महीने से चल क्या रहा है? केंद्र की टीम पहुंची छात्रों ने घेर लिया

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक टीम ने Tezpur University का दौरा किया, जहां उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते छात्र, कुलपति शंभू नाथ सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
तेजपुर यूनिवर्सिटी में पिछले दो महीने से कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. (फोटो: इंडिया टुडे)

असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी(Tezpur University Protest) पिछले दो महीने से चर्चा में है. छात्र, प्रोफेसर और कर्मचारी मिलकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलपति पर पैसे की गड़बड़ी और कैंपस से लंबे समय तक गायब रहने का आरोप लगा है. इन सबके बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक टीम ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया, जहां उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक UGC चेयरपर्सन विनीत जोशी की अगुवाई में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक टीम 6 दिसंबर को तेजपुर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां करीब दो महीनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी कुलपति शंभू नाथ सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं.

टीम ने कर्मचारियों और छात्र प्रतिनिधियों से बात की. इस दौरान छात्रों ने मंत्रालय को अपने ज्ञापन फिर से सौंपे और अपनी शिकायतें दोहराईं. लेकिन बैठक खत्म होने के बाद, सैकड़ों छात्र सड़क पर धरने पर बैठ गए, नारे लगाने लगे और मंत्रालय की टीम को कैंपस से बाहर निकलने नहीं दिया. 

Advertisement

रात 10:15 बजे तक यह घेराव जारी रहा. छात्रों का कहना है कि कई जांचें और प्रशासनिक बदलाव होने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं मिला. इसी वजह से आंदोलन तेज हो गया है.

बढ़ते हंगामे के बीच, तेज़पुर यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर ध्रुब कुमार भट्टाचार्य को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया. उनका कहना है कि यह फैसला पुराने कुलपति यानी शंभू नाथ सिंह के दबाव में लिया गया है. बैठक में शामिल छात्र संगठन के एक प्रतिनिधि ने कहा, 

टीम ने कोई साफ समाधान नहीं दिया. वे सिर्फ इतना कह रहे हैं कि वे विज़िटर कमेटी की जांच कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन इसका कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार कुलपति पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर सकती है.

ये भी पढ़ें: VIT यूनिवर्सिटी में भड़का छात्रों का गुस्सा, वाहनों में लगाई आग, किस बात पर हुए नाराज?

 

वीडियो: तेजपुर यूनिवर्सिटी में 70 दिनों से चल रहा हंगामा, भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बंद हुआ कैंपस

Advertisement