तेलंगाना के घाटकेसर में 6 जुलाई को एक सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में गार्ड की पत्नी, उसकी बेटी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्या की प्लानिंग मृतक की पत्नी और बेटी के बॉयफ्रेंड ने की थी. पुलिस के मुताबिक मृतक का पत्नी से झगड़ा होता था. मृतक को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. साथ ही वह अपने बेटी के बॉयफ्रेंड से भी खुश नहीं थी. इन्हीं कारणों से आरोपियों ने प्लानिंग करके उनकी हत्या कर दी.
मां ने बेटी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, अफेयर का विरोध करता था
मृतक का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था. और वह अपनी बेटी के प्रेम संबंध का भी विरोध करता था.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, मामला तेलंगाना के घाटकेसर का है. मृतक गार्ड की पहचान 45 वर्षीय वडलुरी लिंगम के तौर पर हुई है. वहीं आरोपियों की पहचान गार्ड की सफाईकर्मी पत्नी शारदा (40), शादीशुदा बेटी मनीषा (25) और बेटी के बॉयफ्रेंड और रेपिडो चालक मोहम्मद जावेद हुसैन (24) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को गार्ड की पत्नी शारदा ने पति के ड्यूटी से घर न लौटने की शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में सिक्योरिटी गार्ड का शव एडुलाबाद झील से बरामद हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की तो कई खुलासे हुए.
पुलिस ने बताया कि लिंगम पिछले छह महीनों से सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक उसे शक था कि उस पर किसी काला जादू करा दिया है. उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा भी होता था. और वह अपनी बेटी के प्रेम संबंध का भी विरोध करता था इसके बाद बेटी मनीषा, बॉयफ्रेंड जावेद और मां शारदा ने मिलकर लिंगम की हत्या की साजिश रची. हत्या से लगभग दो हफ्ते पहले, जावेद और मनीषा ने शव को फेंकने के लिए एडुलाबाद झील का दौरा किया था.

पुलिस ने बताया कि 5 जुलाई को शारदा ने नींद की गोलियां खरीदीं और लिंगम की ताड़ी में मिला दी. उसके बेहोश होने के बाद जावेद को घर बुलाया गया. 6 जुलाई को तीनों ने हत्या को अंजाम दिया. पहले लिंगम की बुरी तरह पिटाई की गई. इसके बाद जावेद ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया.
पुलिस ने मौके से कई सबूत बरामद किए हैं. इनमें खून से सना सामान, मृतक की तीन अंगूठियां, गार्ड की टोपी, शेव फेंकने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. तीनों आरोपियों पर BNS की धारा 103(1), 238 और 217 के तहत केस दर्ज किया गया है.
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने से किसने रोक दिया?