तमिलनाडु के उद्योग मंत्री और DMK नेता टीआरबी राजा ने उत्तर भारतीय महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उनका कहना है कि उत्तर भारत में महिलाओं को उनके पति से जोड़कर देखा जाता है. जबकि दक्षिण भारत में ऐसा नहीं है. अब उनके इस बयान पर एक बार फिर नॉर्थ बनाम साउथ होता दिख रहा है. एक तरफ जहां राजा को इस बयान पर उनकी पार्टी के कई नेताओं का समर्थन मिला है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है.
'उत्तर भारत में औरतों को आज भी इंसान नहीं मानते...', तमिलनाडु के मंत्री के विवादित बयान पर बवाल
DMK Leader TRB Rajaa Statement on North India Women: तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने उत्तर भारतीय महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अब उनके इस बयान पर एक बार फिर नॉर्थ बनाम साउथ होता दिख रहा है.


टीआरबी राजा ने चेन्नई के एथिराज विमिन कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
“तमिलनाडु और भारत के किसी भी दूसरे राज्य में महिला होने में अंतर है. 100 साल पहले भारतीय महिलाओं को इंसान भी नहीं माना जाता था. उत्तर भारत में स्थिति आज भी वैसी ही है.”
उन्होंने आगे कहा,
DMK नेताओं ने किया राजा का समर्थन“उत्तर भारत में जब हम किसी महिला से मिलते हैं तो पहला सवाल यही होता है कि आपके पति कहां काम करते हैं? जबकि तमिलनाडु में महिलाओं से पूछा जाता है कि आप कहां काम करती हैं? यह बदलाव रातोंरात नहीं होता. इस बदलाव में कम से कम एक सदी का समय लगा.”
DMK के वरिष्ठ नेता टीकेएस एलंगोवन ने टीआरबी राजा की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा,
'ये यूपी की महिलाओं का अपमान'“उत्तर भारत में महिलाओं को अक्सर धार्मिक नियमों की वजह से घर के कामों तक ही सीमित रखा जाता है. वे मनुस्मृति का पालन करती हैं, जो हम नहीं करते. DMK सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है.”
DMK नेताओं की इस टिप्पणी पर विवाद होते दिख रहा है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा,
“एक बार फिर DMK ने यूपी बिहार और उत्तर भारत का अपमान किया. पहले कांग्रेस ने बिहार को बीड़ी बताया था. फिर रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA का मखौल उड़ाया. इसके बाद DMK ने कहा कि बिहार के लोग शौचालय साफ करते हैं. इस बार अब बिहारी और यूपी की महिलाओं का अपमान किया गया है.”
यह पहली बार नहीं है उत्तर बनाम दक्षिण की बहस छिड़ी हो. इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु के वरिष्ठ मंत्री दुरई मुरुगन ने भी विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि यहां (दक्षिण में) एक पुरुष एक महिला से शादी करता है. लेकिन उत्तर भारत में कई पुरुष एक महिला से शादी करते हैं, जो कि उनकी संस्कृति है.
वीडियो: कोर्ट में आज: तमिलनाडु के गवर्नर पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया है?