तमिलनाडु के होसुर में एक जिम ट्रेनर की पत्नी की मौत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जिम ट्रेनर ने कहा कि ‘सेक्स के दौरान’ उसकी पत्नी की मौत हुई है. लेकिन अब जो जानकारी सामने आई उसने पूरा मामला ही उलट दिया है.
जिम ट्रेनर की पत्नी की मौत, बोला- 'सेक्स करते-करते गई जान', अब पुलिस ने बताया क्या हुआ था
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो भास्कर की पूरी कहानी, एक रचा हुआ नाटक साबित हुई.
.webp?width=360)
तमिल चैनल Thanthi TV की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला है तमिलनाडु के होसूर के जूजुवाड़ी इलाके का है. जिम ट्रेनर का नाम है भास्कर. उस पर आरोप है कि उसकी पत्नी की मौत हुई तो उसने बचने के लिए एक कहानी बना दी. उसने कहा कि ‘सेक्स करते-करते उसकी पत्नी की मौत’ हो गई. लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो भास्कर की बातों में और सबूतों में विरोधाभास देखने को मिला.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो भास्कर की पूरी कहानी एक रचा हुआ नाटक साबित हुई. जांच में सामने आया कि जिम ट्रेनर ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी.
पुलिस को पता चला कि दरअसल भास्कर का एक दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना वाले भी दिन भास्कर का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ. आरोप है कि इसके बाद जिम ट्रेनर ने पत्नी को कपड़े से गला घोट कर मार डाला. लेकिन उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस को यह बताने की कोशिश की कि उसकी पत्नी की मौत सेक्स के दौरान अचानक हो गई.
पर आखिरकार केस की सच्चाई सामने आ गई. Thanthi TV की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
"भास्कर ने हत्या के बाद यह दिखाने की कोशिश की कि यह एक हादसा है, लेकिन फॉरेंसिक जांच और पूछताछ में सच सामने आ गया."
इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस केस में आगे के सबूत जुटा रही है.
वीडियो: सेहतः दिल की सर्जरी के कितने समय बाद सेक्स कर सकते हैं?