The Lallantop

बंगाल: BJP विधायक शुभेंदु अधिकारी की रैली में दिखे 'हिंदू-हिंदू, भाई-भाई' के पोस्टर

BJP और TMC के बीच पोस्टर वॉर में BJP विधायक Suvendu Adhikari की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के तमलुक में 'हिंदू-हिंदू, भाई-भाई' पोस्टर के साथ रैली निकाली.

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल: शुभेंदू अधिकारी ने 2026 विधानसभा चुनाव में 180 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. (PTI/X)
author-image
सूर्याग्नि रॉय

2026 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कमर कस ली है. विपक्ष के नेता ने तमलुक में एक रैली निकाली जिसमें 'हिंदू-हिंदू, भाई-भाई' के पोस्टर लहराए गए. इससे पहले BJP ने कुछ दिन पहले राज्य के अलग-अलग इलाकों में 'हिंदू भाईचारे' से जुड़े पोस्टर लगाए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) ने भी इन पोस्टरों का जवाब पोस्टर से दिया.

Advertisement

अब BJP और TMC के बीच चल रहे पोस्टर वॉर में शुभेंदु अधिकारी ने भी एंट्री मारी है. तमलुक में 'हिंदू-हिंदू, भाई-भाई' पोस्टर के साथ अधिकारी ने रैली निकाली और ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. इस रैली के बारे में BJP की पश्चिम बंगाल यूनिट ने एक्स पर भी पोस्ट किया है. पोस्ट में लिखा है,

“हिंदू तीर्थयात्रा के पवित्र दिन पर तमलुक समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर एक विशेष समुदाय द्वारा सनातनी लोगों पर किए गए बर्बर हमलों और प्रशासन की विफलता के विरोध में माननीय हाई कोर्ट की इजाजत से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी तमलुक में विरोध रैली में मौजूद हैं.”

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सूर्याग्नि रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी ने ना केवल 'हिंदू-हिंदू, भाई-भाई' पोस्टर के साथ रैली की, बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का हिसाब-किताब भी सेट कर दिया है. उन्होंने 2026 में BJP के लिए 180 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में सनातनी हिंदुओं को शांति से रहने के लिए ममता बनर्जी की सरकार को जाना होगा.

दरअसल, कुछ दिन पहले BJP ने पश्चिम बंगाल में 'हिंदू भाईचारे' वाले पोस्टर लगाए थे. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली के चिनसुरा और कोलकाता के कुछ हिस्सों में ‘हिंदू-हिंदू भाई-भाई, 2026 ई बीजेपी के चाय’ (सभी हिंदू भाई हैं, हम चाहते हैं कि 2026 में बीजेपी सत्ता में आए) के पोस्टर सामने आए थे.

मंगलवार को TMC के सोशल मीडिया और IT सेल ने भाजपा के पोस्टरों का जवाब देने के लिए कोलकाता के श्यामबाजार फाइव पॉइंट क्रॉसिंग पर पोस्टर लगाए. TMC ने पोस्टर में लिखा, 'हिंदू-हिंदू जोड़ी भाई-भाई, गैस-ए क्यानो छार नै’ (अगर हिंदू भाई हैं, तो लोगों को रसोई गैस की कीमतों में राहत क्यों नहीं मिलती?).

Advertisement

वीडियो: Meerut Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने बेटी को सजा देने पर क्या कहा?

Advertisement