The Lallantop

ट्रंप ने टैरिफ में दी छूट तो अमेरिका से जापान तक झूम उठा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भी धुआंधार तेजी

Stock Market Today: बाजार की शुरूआत हरे निशान से हुई और देखते ही देखते सेंसेक्स 76,900 के पार और निफ्टी 23,300 के पार पहुंच गया. Donald Trump के टैरिफ में छूट देने के एलान के बाद भारतीय मार्केट के अलावा एशियाई मार्केट में भी रौनक दिखी.

Advertisement
post-main-image
बाजार की शुरूआत हरे निशान से हुई (फोटो: आजतक)

ग्लोबल मार्केट (Global Market) के पॉजिटिव संकेतों के बाद शेयर मार्केट एक बार फिर से गुलजार हो गया है (Stock Market Update). मंगलवार 15 अप्रैल को मार्केट जैसे ही खुला, वैसे ही उड़ान भरना शुरू कर दिया. बाजार की शुरूआत हरे निशान से हुई और देखते ही देखते सेंसेक्स 76,900 के पार और निफ्टी 23,300 के पार पहुंच गया. ट्रंप के टैरिफ में छूट देने के एलान के बाद भारतीय मार्केट के अलावा एशियाई मार्केट में भी रौनक दिखी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 1586 अंको की उछाल के साथ 76,743 पर है, जो एक वक्त पर 76,900 के पार पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 486 अंको की बढ़त के साथ 23,315 पर पहुंच गया है. निफ्टी में 2.13% प्रतिशत की बढ़त देखी गई. वहीं, सेंसेक्स में भी 2% से ज्यादा बढ़त देखने को मिली. BSE के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सिर्फ 2 शेयर नेस्‍ले और ITC के स्‍टॉक में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा Tata Motors के शेयर में 5.28 फीसदी की तेजी आई है. इसके बाद L&T और महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

मार्केट खुलने के साथ ही अडानी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा तेजी अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स में देखी गई. वहीं, HDFC Bank के शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है और ICICI बैंक के शेयर में 2.87 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार की 'बल्ले-बल्ले', टैरिफ पर रोक के बाद जबरदस्त उछाल

क्या है तेजी की वजह?

शेयर मार्केट में तेजी का बड़ा कारण ट्रंप का टैरिफ में राहत देने वाला फैसला है. अमेरिकी सरकार ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी टैरिफ से छूट दी है. इससे ग्लोबल मार्केट में प्रेशर कम हुआ, जिस वजह से वॉलस्ट्रीट से लेकर जापान तक के बाजार में और दूसरी तरफ भारतीय शेयर बाजार में अभी स्थिति अच्‍छी बनी हुई है. वहीं, भारत में RBI की तरफ से रेपो रेट में लगातार दूसरी कटौती किए जाने के बाद भी शेयर मार्केट में बढ़त देखी जा रही है. इसके चलते निफ्टी बैंक भी उछाल पर है. इसके अलावा, हैवी वेट शेयरों (किसी बड़ी कंपनी का शेयर) में जमकर खरीदारी हो रही है.

वीडियो: US Stock Market: अमेरिकी शेयर बाजार में फिर गिरावट, भारत में क्या असर?

Advertisement

Advertisement