कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों के विरोध में 24 अगस्त को हजारों अभ्यर्थी रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में धरने पर बैठे थे. देर रात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उनमें से कई लोगों को हिरासत में लिया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटाने की कोशिश की है, जबकि उनके पास दो दिन तक प्रदर्शन करने की अनुमति थी. पुलिस ने हटाए जाने का विरोध करने पर हल्का बल प्रयोग भी किया.
SSC परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर रामलीला मैदान में अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
Ramlila Maidan में धरने पर बैठे कई अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की रात Delhi Police ने हिरासत में ले लिया. अभ्यर्थियों ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उनको गैर-कानूनी तरीके से उनको हटाने की कोशिश की है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने बताया कि 24 अगस्त की शाम को पांच बजे के बाद प्रदर्शन स्थल की बिजली काट दी गई थी. एक अभ्यर्थी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में आए थे. उन्हें अनुमति पत्र दिखाया गया लेकिन फिर भी वह सभी अभ्यर्थियों को हटने के लिए कह रहे थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि इस दौरान लड़कियों के साथ भी दुर्व्यहार किया गया है. साथ ही पुलिस की कार्रवाई में कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अभ्यर्थियों के साथ किसी भी बदसलूकी से इनकार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
करीब 15 सौ प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान में जमा हुए थे. इनमें से 100 ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद तय समय के बाद जाने से इनकार कर दिया. इनमें से 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बाकी लोग तितर-बितर हो गए.
दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे अभ्यर्थी और शिक्षक SSC प्रशासन पर चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. SSC की सरकारी परीक्षा 24 जुलाई को शुरू हुई थी. और 1 अगस्त को खत्म हुई. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से आयोजित हुई थी. अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में प्रशासनिक खामियों, तकनीकी गड़बड़ियों और परीक्षा केंद्रों की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें - लल्लनटॉप की टीम को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा, SCC प्रोटेस्ट की रिपोर्टिंग के दौरान कैमरा, माइक, फोन छीना
इस विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर से भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता की मांग की ओर ध्यान आकर्षित किया है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि परीक्षा में बार-बार हो रही गड़बड़ियों ने उन कैंडिडेट्स का भरोसा कम कर दिया है जो सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद में सालों साल तैयारी करते हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांगों में सिस्टमेटिक रिफॉर्म, मजबूत निगरानी तंत्र विकसित करना और शिकायतों का समय पर निपटारा करना शामिल है.
वीडियो: एग्जाम सेंटर, 'गड़बड़ी', प्रोटेस्ट... SSC चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने इंटरव्यू में सब बताया